अगले 5 दिन बादल सक्रिय रहेंगे, जिससे मौसम में हलचल दिखेगी। सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी। दिन में धूप निकल सकती है, लेकिन अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी संभव है। 19 जुलाई को आंधी और बरसात की संभावना है। जालंधर में सोमवार को दोपहर व रात में जो बारिश हुई, उसकी रिपोर्ट मौसम विभाग ने मंगलवार को रिलीज की। रिपोर्ट के मुताबिक जालंधर पंजाब में सबसे ज्यादा बारिश वाला दूसरा जिला है।
90 एमएम के साथ पठानकोट पहले और 57.89 एमएम के साथ जालंधर दूसरे नंबर पर है। शहीद भगत सिंह 42.3 एमएम के साथ तीसरे नंबर पर रहा। खास बात यह है कि जून को मिलाकर अब तक 162.5 एमएम बारिश हो चुकी है। मंगलवार सुबह 10 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 15 रहा यानी प्रति घनीमटर हवा में 15 फीसदी धूल-गैस रही। फिर जैसे ही ट्रैफिक बढ़ा तो दोपहर को एक्यूआई 67 पर आ गया, लेकिन फिर भी वातावरण की क्वालिटी पहले के मुकाबले सही रही है।
अब आगे क्या?
आज और कल : बादल छाए
रहेंगे। स्थानीय स्तर की बारिश संभव है। टेंपरेचर 29-35 डिग्री के बीच रहेगा।
16-18 जुलाई : बादल छाए रहेंगे। हलकी बारिश संभव। टेंपरेचर में आंशिक इजाफा तब संभव अगर 48 घंटे मौसम ड्राई रहे।
19 जुलाई : तेज हवाओं के साथ बारिश संभव। घने बादल सक्रिय रहेंगे। गर्मी से राहत मिलेगी।
24 घंटे में बारिश के लिहाज से
ज्यादा बारिश वाले 3 शहर
पठानकोट : 90 एमएम
जालंधर : 57.8 एमएम
एसबीएस नगर : 42.3 एमएम
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.