पंजाब के जालंधर शहर में म़ॉडल हाउस में लोगों को सोमवार रात काफी परेशानी उठानी पड़ी, क्योंकि उक बाइक सवार को बचाते-बताते तेज रफ्तार BMW गाड़ी बिजली के पोल से जा टकराई। इससे रास्ता ब्लॉक हो गया और जाम लग गया। पोल टूटने के कारण बिजली की तारें और केबल सब कुछ टूट गया। गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रणजीत सिंह जीता मोड चला रहा था। वह अपने गांव काला संघिया जा रहा था।
टक्कर इतनी जोर से हुई कि एयरबैग खुल गए
रात के समय मोटर साइकिल सवार को बचाते हुए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रणजीत सिंह जीता मोड की BMW गाड़ी इतनी जोर से पोल से टकराई कि उससे बिजली का पोल तो टूट ही गया था। गाड़ी के अगले औऱ पिछले एयरबैग भी खुल गए। हालांकि कबड्डी खिलाड़ी का तर्क था कि 30 की स्पीड से होने पर टक्कर हो जाने पर भी गाड़ी के एयरबैग खुल जाते हैं।
मोटर साइकिल सवार मौके से फरार हो गया
कबड्डी खिलाड़ी रणजीत सिंह ने कहा कि वह रविदास चौक की तरफ से अपने घर काला संघिया जा रहे थे। जैसे ही मॉडल हाउस में घास मंडी के पास पहुंचे तो उसी दौरान एक बाइक सवार उनके आगे आ गया, जिसको बचाते-बचाते उनकी गाड़ी सड़क पर लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। उन्होंने कहा कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी। मोटर साइकिल चालक वहां से फरार हो गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.