पंजाब के जालंधर शहर में देर रात एक कार तेज रफ्तार के कारण पलट गई। हादसा बीएसएफ चौक से आगे खालसा कॉलेज के पास हुआ। कार चालक तेज गति से चल रहा था। इसी दौरान वह कार पर से अपने नियंत्रण खो बैठा। कार ने आगे चल रही एक अन्य कार को पहले जोरदार टक्कर मारी इसके बाद पलटियां खाते हुए छत के बल हो गई।
इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों और जिस कार को टक्कर मारी उसमें सावर लोगों ने पलटी हुई कार में से लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तेज रफ्तार के साथ जिस तरह से कार पलटी थी उससे जानी नुकसान भी हो सकता था।
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही थाना वारादरी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच कर रहे हैं, वैसे हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया हादसा टायर फटने की वजह से हुआ। कार तेज थी अचानक टायर फट गया। इसके बाद कार अन्य कार से टकराई और फिर पलट गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.