जालंधर से अमृतसर कोर्ट में पेशी पर गया पूर्व DSP लापता हो गया है। पूर्व DSP हरबंस सिंह गिल 16 जनवरी को अपने गुरदेव एनक्लेव लद्देवाली स्थित घर से अमृतसर कोर्ट में पेशी पर जाने के लिए निकले थे। लेकिन उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं है। न उनका फोन चल रहा है न ही यह पता चल पा रहा है कि वह पेशी के बाद अमृतसर कोर्ट से किस तरफ निकले थे।
परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
रिटायरमेंट के बाद जालंधर के गुरदेव एनक्लेव लद्देवाली में परिवार के साथ रहने वाले पूर्व DSP हरबंस सिंह गिल (एचएस गिल) को लापता हुए एक हफ्ते का समय हो गया है। उनके परिजनों ने अमृतसर में पेशी से वापस न लौटने को लेकर उनकी गुमशुदगी की एक शिकायत भी थाने में दे दी है, लेकिन अभी तक पुलिस उनका कोई पता नहीं लगा पाई है। परेशान परिजनों का कहना है पुलिस तेजी से उनकी तलाश करे।
बेटे की दोपहर को हुई थी बात
पूर्व DSP एचएस गिल के बेटे गुरमीत सिंह से कहा कि उसके पापा 16 जनवरी को सुबह करीब 5 बजे अमृतसर के लिए निकले थे। गुरमीत ने कहा कि उनके पापा ने जाते समय कहा था कि किसी केस की आज कोर्ट में सुनवाई है, वहां पर जा रहा हूं। गुरमीत की दोपहर एक बजे के करीब उसके पापा से बातचीत भी हुई, लेकिन उसके बाद उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.