पंजाब के जालंधर शहर में रविवार देर रात नगर निगम के कर्मचारी कुछ ज्यादा ही सक्रिय दिखे। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शहर में प्रताप बाग के पास एससीओ 44 ए में अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों पर कार्रवाई की। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जहां अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों को सील कर दिया, वहीं उन पर नोटिस भी चिपका दिए।
यह दुकानें पास हुए नक्शे के रियर ओपन मे बन रही थीं। नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने यह त्वरित कार्रवाई कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेश पर की। दरअसल इन दुकानों का निर्माण एक कांग्रेसी नेता द्वारा करवाया जा रहा था, जो सत्ताधारी दल के नेताओं को रास नहीं आ रहा था। इसकी शिकायत पहले सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा के पास भी पहुंची थी, लेकिन शिकायत एक पार्षद ने नगर निगम के कमिश्नर को भी दे दी।
इसके बाद नगर निगम के कमिश्नर ने आगे बिल्डिंग ब्रांच में MTP औऱ STP को आदेश दिए। कमिश्नर के आदेश मिलने के बाद MTP खुद काम रुकवाने के लिए पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे। जब निगम की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर रात को प्लस्तर का काम किया जा रहा था। मौके पर उन्होंने दुकानों का निर्माण करवा रहे लोगों से इसकी मंजूरी के व अन्य दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कुछ भी नहीं दिखा पाए, जिसके बाद निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने काम को रुकवा दिया और वहां पर सीलबंदी करके नोटिस चिपका दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.