पंजाब के जालंधर शहर में दोमोरिया पुल पर हुई 5.64 लाख रुपए की लूट का मामला चंद घंटों में पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस व्यक्ति ने लूट की शिकायत दी थी, उसने खुद ही लूट का ड्रामा रचा था। आरोपी राकेश कुमार उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5.64 लाख में से 2.64 लाख रुपया और एक्टिवा स्कूटर भी बरामद कर लिया है।
लूट के मास्टरमाइंड राकेश ने कहा कि सिर पर कर्ज होने के कारण उसने लूट की पटकथा लिखी थी। पैसे देखकर उसके मन में लालच आ गया था। इसके बाद उसने स्कूटर को एक गली में छिपा कर खड़ा कर दिया अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ करके उसमें रख दिया। 5.64 लाख में से 3 लाख उसने खुर्द-बुर्द कर दिए। 2.64 लाख रुपया डिग्गी में ही रहने दिया।
राकेश ने बताया कि इसके बाद वह पैदल ही वापस व्यापारी मनी अरोड़ा पुत्र किशनलाल निवासी न्यू गांधी नगर के पास पहुंचा और उसे लूट की कहानी सुना दी कि पिस्तौल दिखाकर दोमोरिया पुल पर कुछ लोग उससे पैसे लूट कर ले गए हैं। मनी ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने कहानी सुनी तो शुरुआत में ही मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
DCP जसकिरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था, लेकिन मामला संदिग्ध होने पर जब थाना डिविजन नंबर 3 के प्रभारी कमलजीत सिंह ने खुद को लूट का शिकार बताने वाले राकेश से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने रची गई लूट की सारी कहानी बता दी। आरोपी को चोरी और षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
DCP ने कहा कि 3 लाख रुपए की रिकवरी भी की जाएगी। आरोपी राकेश को अदालत में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी पेशेवर मुजरिम है या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि अभी पड़ताल की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.