जालंधर देहात पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। देहात पुलिस ने अराजक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए हाईवे रॉबरी गैंग के दो सदस्यों को काबू किया है। नकोदर सदर थाने की पुलिस ने इन्हें सहमा गांव के श्मशान घाट से पकड़ा। इनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और खंडे, तलवारों समेत कई तेजधार हथियार मिले हैं। यह लुटेरा गिरोह जालंधर-शाहकोट जीटी रोड पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था।
नकोदर के डीएसपी हरजिंदर ने बताया कि नकोदर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ जीटी रोड पर मुध गांव के गेट पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे रॉबरी गैंग के दो सदस्य इस वक्त सहमा गांव के श्मशान घाट पर मौजूद हैं।
पुख्ता सूचना की वजह से पुलिस टीम ने तुरंत सहमा गांव के श्मशान घाट में रेड कर वहां से 2 लुटेरों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमना निवासी गाड़िया मोहल्ला (नकोदर, जालंधर) और सुखजीवन उर्फ जीवन निवासी मीरापुर (नकोदर, जालंधर) के रूप में हुई।
तीनों बाइक लूट के
DSP हरजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनसे बरामद तीनों मोटरसाइकिल हाईवे से लूटे गए हैं। पकड़े जाने के डर से उन्होंने तीनों बाइक की नंबर प्लेट हटा दी। इन दोनों से लूटपाट की कई वारदातें सुलझने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 2 लोग नहीं है बल्कि इनका पूरा गैंग है। इनके बाकी साथियों का पता लगाने और इन्होंने कहां-कहां वारदातें की हैं? यह जानने के लिए दोनों को कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.