गांव मोगा में युवाओं को खेल मैदान मुहैया करवाने के लिए बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले गांव की ग्राम सभा में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। इसकी प्रमाणित कॉपी गांव के सरपंच ने ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी भूपिंदर सिंह मुल्तानी को सौंपी है। युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बीडीपीओ भोगपुर भूपिंदर सिंह मुल्तानी ने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं और युवाओं को खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध करवाना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है।
उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया कि आम सभा के सर्वसम्मति से प्रस्ताव को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। गांव के युवा सरपंच सतनाम सिंह साबी मोगा ने कहा कि इस मामले को युवाओं ने मेरे संज्ञान में लाया था और ग्रामीणों की सहमति से लगभग 26 कनाल भूमि में खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव पारित कर अपना कर्तव्य पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मैं गांव की भलाई के लिए हमेशा प्रयास करूंगा। इस मौके पर पंचायत अधिकारी शिंदरपाल, सचिव राजिंदर सिंह, सचिव हरप्रीत, मंजीत, जरनैल, अक्षदीप सिंह, अवतार रत्तू, मंजीश, रजिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, साहिल, हरबिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, वरिंदर, हर्ष, कार्तिक मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.