पंजाब में कपूरथला जिले की भुलत्थ सीट से कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जालंधर में खैहरा ने कहा कि LPU मैनेजमेंट ने अमृतसर-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर चहेड़ू और हरदासपुरा की तकरीबन 100 करोड़ रुपए की कॉमर्शियल जमीन पर कब्जा कर रखा है। पंजाब की AAP सरकार प्रदेश से पांच हजार एकड़ से ज्यादा पंचायती जमीन छुड़वाने का दावा कर रही है लेकिन वह अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल से पंचायती जमीन नहीं छुड़ा पाई है।
खैहरा ने कहा कि भगवंत मान सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने कब्जाई गई कॉमर्शियल लैंड पर बड़ी-बड़ी आलीशान बिल्डिंग खड़ी कर रखी है। यदि मुख्यमंत्री भगवंत मान और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल में दम है तो वह इस जमीन को खाली करके दिखाएं।
सरकार झूठ पर उतरी
खैहरा ने कहा कि आप सरकार के नुमाईंदे आम पब्लिक को जोकर समझते हैं तभी इतना बड़ा झूठ बोल रहे हैं कि 2828 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त करवाकर खजाने में 300 करोड़ रुपया जमा करवा दिए हैं। सरकार की असली कारगुज़ारी तो तब मानी जाएगी जब LPU से पंचायती जमीन छुड़ाकर उस पर बनी आलीशान बिल्डिंग गिराकर सौ करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा करवाए जाएंगे।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि LPU के मालिक जिस रविंदर नामक शख्स का जिक्र कर दस्तावेज दिखा रहे हैं वो सब बैकडेट में बनाए गए हैं। रविंदर तो LPU वालों का ही आदमी है। वह यूनिवर्सिटी के भीतर रहता है। जब रेवेन्यू रिकाॅर्ड में जमीन पंचायत के नाम पर है तो फिर उससे कब्जा क्यों नहीं छुड़वाया गया?
बदले की भावना से कार्रवाई
खैहरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह सिमरनजीत सिंह मान के परिवार की ओर से कब्जाई गई पंचायती जमीन देखने खुद मौके पर पहुंच गए थे। इसलिए अब खुद LPU आकर पंचायती जमीन खाली करवाएं। खैहरा ने कहा कि भगवंत मान सिमरनजीत की जमीन देखने इसलिए गए क्योंकि उन्हें संगरूर में ताजा-ताजा झटका मिला था। भगवंत मान की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
खैहरा ने कहा कि वह पंचायती जमीन पर कब्जे को लेकर चुप बैठने वाले नहीं है। यदि जरूरत पड़ी तो वह LPU के बाहर धरने पर बैठेंगे लेकिन जमीन छुड़वाकर ही दम लेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.