सरकार की सख्ती के बावजूद सूबे के अलग-अलग जिलों में बिना बिल के लाखों रुपए का सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है। जीएसटी मोबाइल विंग के ईटीओ डॉ. मृणाल शर्मा ने मंगलवार को सरिये से लदे दो ट्रक पकड़े हैं। वे फिल्लौर के पास राहों रोड पर चेकिंग कर रहे थे कि गुरदासपुर की तरफ जा रहे उक्त ट्रकों को रोककर चेकिंग की गई तो बिल नहीं मिला।
दोनों ट्रकों में 14 टन से ज्यादा सरिया था। टीम ने ट्रक (पीबी 06एडब्ल्यू 8835 और पीबी 05एस 8749) कब्जे में लिए हैं। हालांकि एक ट्रक के पास बिल था, लेकिन ई-वे बिल जनरेट नहीं किया गया था। दोनों ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ से गुरदासपुर डिलीवरी देने जा रहे थे। जिक्रयोग है कि लंबे समय से जालंधर मोबाइल विंग में ईटीओ की संख्या कम है। 4 ईटीओ की पोस्ट हैं, लेकिन लंबे समय से दो ईटीओ ही काम कर रहे हैं। पिछले महीनों बड़े स्तर पर एक्साइज और टेक्सेशन विभाग में ईटीओ से लेकर बड़े अधिकारियों की बदलियां की गई थीं, लेकिन जालंधर मोबाइल विंग में दो पदों को भरा नहीं गया। जालंधर मोबाइल विंग में तैनात एक ईटीओ की पॉवर हेड आॅफिस से विड्रॉ की हुई है जबकि एक ईटीओ का देहांत होने के चलते वह पद खाली पड़ा हुअा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.