पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस 25 से 28 फरवरी तक नकोदर हाईवे को बंद करने जा रही है। कल से भारी वाहनों व कारों को नकोदर हाईवे की तरफ जाने पर पूर्ण तौर पर रोक रहेगी। ट्रैफिक ने रूट प्लान और पार्किंग संबंधी तैयारी शुरू कर दी है। लंगर लगाने वाली संस्थाओं के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की गई है ताकि गंदगी न फैले। सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधों के लिए 300 से ज्यादा
पुलिस मुलाजिम तैनात रहेंगे। वहीं 26 फरवरी को शोभायात्रा श्री गुरु रविदास महाराज की शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी नकोदर रोड से आंरभ होगी। शोभायात्रा श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्रीराम चौक, सब्जी मंडी चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक से होते हुए गुरु रविदास धाम भवन में समाप्त होगी।
श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
शोभायात्रा 26 को, स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी | डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि प्रकाशोत्सव के संबंध में 26 फरवरी को निकाली जा रही शोभायात्रा के मद्देनजर निगम सीमा में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजों में 12 बजे के बाद छुट्टी रहेगी।
रूट होंगे डायवर्ट-मेला समाप्त होने तक जालंधर-नकोदर आने-जाने वालों का रूट बदला है। वे नकोदर-शाहकोट को आने-जाने वाले वाहन व सवारी बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कूल रोड, ट्रैफिक सिग्नल अर्बन एस्टेट फेज-2, सीटी इंस्टीट्यूट वाया गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करेगी। वडाला चौक वाया गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
यहां कर सकेंगे पार्किंग -प्रतापपुरा चौक, वडाला चौक, गुरु रविदास चौक, घई अस्पताल के नजदीक, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, बूटा पिंड नजदीक चारा मंडी, मैनब्रो चौक, बावा शू फैक्ट्री मोड़, जग्गू चौक, सिद्धार्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले दी चक्की, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-पाॅइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक, गुरु अमरदास चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2 ट्रैफिक लाइटें, टी-पाॅइंट नजदीक कोठी पवन टीनू की तरफ ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा और इस रोड पर संगत अपने वाहन पार्क कर सकेगी।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.