जालंधर से टिफिन बम मिलने का मामला:गुरमुख सिंह रोडे से एक टिफिन बम मिला था, तीन टिफिन बम पहले ही वह कर चुका था डिलीवर

जालंधर2 वर्ष पहलेलेखक: सतपाल
  • कॉपी लिंक
  • खतरा बरकरार... तीनों टिफिन बम किसको दिए, कहां दिए किसी को नहीं पता, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

जालंधर से टिफिन बम व ग्रेनेड मिलने से पहले ही गुरमुख सिंह रोडे तीन टिफिन बम व विस्फोटकों की डिलीवरी कर चुका था। यह खुलासा खुद पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह रोडे ने सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ में किया है। गुरमुख के मुताबिक आईएसआई राज्य में बड़े धमाके की साजिश बना चुकी है।

पाक में बैठे आतंकी लखबीर सिंह रोडे ने गुरमीत को तीन बार भेजी खेप में 4 टिफिन बम व विस्फोटक भेजे थे। दो टिफिन बम गुरमुख ने अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर गांव हंबोवाल अंडरपास के पास जबकि एक टिफिन बम मोगा के बुगीपुरा चौक के पास रखा था।

सूबे में तीन टिफिन बम ले जानें वाले और गोलूका मोड़ तक खेप पहुंचाने वाले आतंकियों का सुराग लगाने को एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रोडे के दो मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। इधर, शुक्रवार को फगवाड़ा पुलिस ने गुरमुख व गगनदीप को कोर्ट में दोबारा पेश कर एक सिंतबर तक रिमांड लिया है।

स्पॉट... रात में करता था टिफिन बम डिलीवर
गुरमुख ने माना कि उसने तीन बार टिफिन बम रात में ही ब्यास से पहले गांव हंबोवाल अंडरपास के पास डिलीवर किए थे। भास्कर ने अंडरपास की लोकेशन जांचने पर पाया कि जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर कोई ट्यूब लाइट नहीं है। गुरमुख के मुताबिक पहली डिलीवरी के बाद ताया के कहने पर वह अगस्त महीने के पहले हफ्ते के अंत में दूसरा टिफिन बम भी हंबोवाल अंडरपास की दूसरी साइड रख आया था। उसने हमीरा के पास स्थित विरासत हवेली के पास एक पिस्टल और 70 कारतूस का लिफाफा भी रखा था।

कबूलनामा... गोलूका मोड़ से 3 बार उठाई थी खेप
गुरमुख ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने माना है कि जुलाई के दूसरे हफ्ते उसे ताया ने सोशल मीडिया पर कॉल कर कहा था कि खेप आ चुकी है। 3 दिन बाद उसे बताया गया कि फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग स्थित गोलूका मोड़ के पास एक बैग उठा कर लाना है। बैग से आरडीएक्स की ट्यूब, गोली सिक्का, पिस्टल, तार और अन्य सामान निकला।

10 दिन बाद वह गोलूका मोड़ के पास से ही दूसरा बैग लाया, जिसमें एक टिफिन बम और ग्रेनेड थे। अगस्त महीने के शुरु में ही वह गोलूका मोड़ के पास से ही तीसरा बैग लाया, जिसमें तीन टिफिन बम थे। ये बम फट न जाएं, इसलिए उसने बम घर की बजाए दफ्तर में रखे थे। एक बैग में तीन लाख रुपए निकले थे।

खबरें और भी हैं...