• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Police Caught Person Who Is Going To Self immolation Outside The CP Residence , Pankaj Soni Wrote A Post On Social Media, I Took The Step Because Of The Bookies

CP रेजिडेंस के बाहर आत्मदाह का प्रयास:जालंधर का मामला; पंकज सोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा- बुकीज के कारण कदम उठाया

जालंधर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बुकीज से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट। - Dainik Bhaskar
बुकीज से परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट।

बेशक पंजाब सरकार लाख दावे करे कि भ्रष्टाचार पर नकेल डाल दी है, राज्य में ईमानदारी लौट आई है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि लॉटरी, सट्टे के रूप में जुए का धंधा पंजाब मे प्रतिबंधित होने के बावजूद धडल्ले से चल रहा है। ऐसे ही एक मामले में बुकीज की धोखाधड़ी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर के रेजिडेंस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया।

युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जालंधर शहर के निवासी पंकज सोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट भी डाली। उसमें बाकायदा उसने उन लोगों के नाम उजागर किए, जो शहर में सट्टे, जुए से लेकर अवैध तरीके से लॉटरी का धंधा करवाते हैं। यह वही लोग हैं, जिनकी नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ उठक-बैठक है।

पंकज सोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डाली कि जालंधर CP रेजिडेंस के बाहर जो किया, उसके लिए जालंधर के बुकी जिम्मेदार हैं। पंकज सोनी ने जालंधर में सट्टेबाजी, लॉटरी का धंधा करने वाले कुछ बुकीज VM, पाली, नोनी, घोनी, बावा अंकुश इत्यादि के नाम लिखते हुए कहा कि अगर उसे और उसके पारिवारिक सदस्यों को कुछ हुआ तो उसके लिए यह सब जिम्मेदार होंगे।

पंकज सोनी ने पोस्ट में DGP पंजाब, मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी टैग किया है। पंकज के खुद को आग लगाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ जुट गए। उन्होंने पंकज को आत्मदाह से पहले ही पकड़ लिया। उससे आग लगाने के लिए लाया गया लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ सब कुछ छीन लिया। युवक खुद को जलाने के लिए साथ में पेट्रोल लेकर आया था।

कुछ पेट्रोल उसने खुद पर छिड़क भी लिया था। युवक ने पुलिस को बताया कि लॉटरी और क्रिकेट सट्टे के नाम पर उससे ठगी हुई है। उसे लॉटरी औऱ सट्टे में जीतने के बाद भी पैसा नहीं दिया गया। वह बुकीज के पास लाखों रुपए गंवा चुका है। अब जब वह जीता तो उसके साथ धोखाधड़ी हो गई। युवक के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।