• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Padam Shree Pehalwan Kartar Singh, Former DGP MS Bhullar Meet Pak Players Kartarpur Sahib Gurudwara, Invites Pakistani Wrestlers Shaheed Bhagat Singh Sports Meet

भारत-पाक पंजाबी पहलवान करतारपुर में मिले:पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन ने शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स कार्यक्रम में आने का दिया न्योता

जालंधर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी द्वारा बसाई गई पवित्र नगरी श्री करतारपुर साहिब जहां पर अक्सर विभाजन के समय बिछड़े लोगों को दशकों बाद मिलते हुए देखा जाता है, उसी पवित्र धरा पर भारत और पाकिस्तान के पंजाब (चढ़दा और लैहंदा पंजाब) के पहलवानों की मिलनी का भी अदभुत नजारा देखने को मिला। बरसों बाद श्री करतारपुर साहिब में दोनों पंजाबों के पहलवानों की मिलनी हुई।

पंजाब की तरफ से गए पदम श्री पहलवान एवं पूर्व आईजी करतार सिंह, पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन के पैटर्न पूर्व डीजीपी एसएस भुल्लर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूर्व एसपी सरवण सिंह, पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन शिव दयाल माली, निम्मी माली, गुरदासपुर सदस्य सरदूल सिंह और पठानकोट से वाइस चेयरमैन अमनदीप सिंह ने पाकिस्तान के पहलवानों को अगले साल मार्च महीने में होने वाले शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एवं कल्चर कार्यक्रम का न्योता दिया।

श्री करतारपुर साहिब में इकट्ठा हुए लैहंदा और चढ़दा पंजाब के पहलवान
श्री करतारपुर साहिब में इकट्ठा हुए लैहंदा और चढ़दा पंजाब के पहलवान

गामा पहलवान का पड़पोता और जुबेर पहलवान का बेटा भी मीटिंग में पहुंचे
श्री करतारपुर साहिब में हुई चढ़दा और लैहंदा पंजाब की रेस्लिंग एसोसिएशन की बैठक में रुस्तम-ए-हिंद गामा पहलवान पड़पोता और रुस्तम-ए-हिंद जुबेर पहलवान का बेटा भी शामिल हुए। इसके अलावा लैहंदे पंजाब के गुजरांवाला और लाहौर से भी कई पहलवान श्री करतापुर साहिब में हुई दोनों तरफ के पहलवानों की मीटिंग में शामिल हुए। मीटिंग में करीब 60 से ज्यादा पहलवान इकट्ठा हुए थे।

तीन साल बाद हो रही शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स मीट
स्पोर्ट्स लवर पूर्व डीजीपी एमएस भुल्लर ने कहा कि अगले साल मार्च महीने में शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट करवाई जा रही है। 2009 से करवाई जा रही इस स्पोर्ट्स में तीन साल का गैप पड़ा। दो साल कोरोना के कारण खेल नहीं करवाए जा सके और उसके बाद मौजूदा साल में संदीप नंगल अंबिया की हत्या का कारण खेल नहीं हो पाए।

देश विदेश से आएंगे खिलाड़ी
पदमश्री पहलवान करतार सिंह ने कहा कि मार्च महीने में करवाई जा रही खेलों में पाकिस्तान, इंग्लैंड, कनाडा, अमेरिका और आस्ट्रेलिया से खिलाड़ी आएंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा से भी पहलवान खेल में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि तीन साल के गेप के बाद बड़े स्तर खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। करतार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में पहलवानों ने उन्हें खूब प्यार दिया। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल दोनों देशों के पहलवानों के रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।