पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ओबीसी कैटेगरी के व्यक्ति ने नंबरदार से साठगांठ कर एससी कैटेगरी का सर्टिफिकेट बनवाया और पंचायत चुनाव लड़ने के बाद पंच भी बन गया। इस बारे में पता चला तो गांव की ही एक महिला ने डीसी को शिकायत कर दी। मामले की जांच हुई तो बाद में सर्टिफिकेट पर साइन करने वाले पटवारी से लेकर तहसीलदार तक के अफसरों ने नंबरदार पर पहले तस्दीक करने का आरोप थोप पल्ला झाड़ लिया।
इसके बाद कलेक्टर ने नंबरदार को बर्खास्त कर दिया और अब गलत सर्टिफिकेट बनवाने वाले पंच और नंबरदार पर आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।गांव नंगल सलेमपुर की जसवंत कौर ने डीसी को शिकायत दी थी कि कपूरथला के डडविंडी का रहने वाला मेजर सिंंह ‘कंबोज’ जाति से संबंध रखता है।
ओबीसी कैटेगरी में होने के बावजूद उसने खुद को एससी बताकर सर्टिफिकेट बनवा लिया और गांव नंगल सलेमपुर में पंचायत चुनाव लड़ा। उसे पंचायत सदस्य भी चुन लिया गया। उसे एससी सर्टिफिकेट जारी करने की तस्दीक नंबरदार बलविंदर सिंह ने की थी।मामले में जांच शुरू हुई तो पटवारी कुलविंदर सिंह ने कहा कि नंबरदार बलविंंदर के तस्दीक करने की वजह से उन्होंने भी एससी सर्टिफिकेट पर साइन कर दिए।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.