जालंधर में शुक्रवार आधी रात को कपूरथला चौक पर एक्सीडेंट होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। यहां एक ट्रक ने आगे जा रही इनोवा को टक्कर मार दी। इनोवा चालक का ट्रक ड्राइवर से झगड़ा हो गया। इसका पता चला तो ट्रक ड्राइवर के साथी वहां पहुंच गए। उन्होंने इनोवा चालक की खूब पिटाई की। इसका वीडियो बना रहे व्यक्ति का मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस आई तो उनकी मौजूदगी में ही गुंडागर्दी दिखाते रहे। हालात इस कदर दयनीय हो गए कि विवाद को बीच में ही छोड़ पुलिस वाले वहां से खिसक गए। हालांकि अब दोनों पक्षों को थाने बुलाकर आज उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
ट्रक वालों के मुताबिक इनोवा आगे जा रही थी। अचानक ट्रैफिक सिग्नल हो गया तो ट्रक ड्राइवर को नहीं दिखा। जिस वजह से उसकी इनोवा से टक्कर हो गई। इसके बाद पहले इनोवा चालक ने गुंडागर्दी की। जब वो मौके पर आए तो इसके बाद बहस हो गई। उनके बीच झगड़ा हुआ। मौके पर जब पुलिस ने झगड़ा सुलझाने की कोशिश की तो भीड़ ने कर्मचारियों को भी धक्के मारे। पुलिस के वहां से चले जाने की वजह से देर रात तक ट्रक वाले के समर्थक हंगामा मचाते रहे।
पुलिसकर्मी बोले- भीड़ बहुत है, रात में और कर्मचारी नहीं मिलेंगे
दोनों पक्षों के बीच विवाद भड़का तो कुछ पुलिस वाले वहां पहुंचे। लोग इतने ज्यादा थे कि वो संभाल नहीं सके। इसके बाद किसी तरह की कार्रवाई करने के बजाय पुलिस वाले वहां से अगले चौक पर नाका लगाकर खड़े हो गए। जब उनसे पूछा गया तो कहने लगे कि यहां काफी भीड़ है, इतने लोगों को वह नहीं संभाल सकते। रात का वक्त है और अभी इतनी पुलिस फोर्स नहीं है कि इन्हें वहां से हटाया जा सके। इसलिए वो खुद ही सब छोड़कर यहां आ गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.