• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • On The Place Of Flour Punjab Government Send Wheat, Jalandhar, Ward No. 69 AAP Leaders Themselves Stood Up And Distributed Food Grains Among Blue Card Holders.

जालंधर में आटे की जगह पहुंचा गेंहू:आप नेताओं ने खुद खड़े होकर बंटवाया, इलेक्ट्रॉनिक कंडे में तुलवाया

जालंधर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
वार्ड नंबर 69 में गरीबों को बांटा जा रहा अनाज - Dainik Bhaskar
वार्ड नंबर 69 में गरीबों को बांटा जा रहा अनाज

पंजाब सरकार ने कहा कि अब लोगों को गेंहू नहीं बल्कि घर-घर आटे की सप्लाई आएगी, लेकिन सरकार की आटा बांटने की योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है। सरकार ने जालंधर शहर में इस बार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नीला कार्ड धारकों को कोटे के अनुसार गेंहू की सप्लाई भेजी है।

जालंधर शहर के वार्ड नंबर 69 में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने आप मौके पर खड़े होकर गेंहू नीला कार्ड धारकों के बीच बंटवाया। आप नेता गेंहू आवंटन के लिए दी जाने वाली पर्चियों पर भी पूरी नजर रखे हुए थे।

गेहूँ लेने के लिए जमा भीड़
गेहूँ लेने के लिए जमा भीड़

वार्ड 69 में करीब 150 लोगों को बांटी गई गेंहू

वार्ड नंबर 69 में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोगों की गेंहू लेने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। गेंहू के ट्रक के पास ही इलेक्ट्रानिक कंडा लगाया हुआ था। वहां पर गरीब परिवार के प्रति सदस्य 15 किलोग्राम के हिसाब से गेंहू बोरियों में तोल कर दी जा रही थी।

गेंहू लेने के लिए लगी लंबी कतार
गेंहू लेने के लिए लगी लंबी कतार

वार्ड की सक्रिय आप नेता हरमिंदर कौर लुबाना ने बताया कि वार्ड में डिपो होल्डर इंद्र प्रकाश के माध्यम से करीब 150 से ऊपर नीला कार्ड होल्डरों को अनाज बांटा गया है।