• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Pointing To The Building Contractor, Told The Disturbance In The Car, After Getting Down With The Driver And Opening The Bonnet, He Started Taking A Bag Full Of Cash From The Back Seat.

जालंधर आएं तो इस गैंग से जरा सावधान रहें:अबोहर के बिल्डिंग कांट्रैक्टर को इशारे से कार में गड़बड़ी बताई, ड्राइवर संग नीचे उतरते ही पिछली सीट से कैश से भरा बैग ले भागे बदमाश

जालंधर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बोनट चैक करता ड्राइवर व किनारे खड़े बिल्डिंग कांट्रेक्टर और इनोवा की तरफ आता आरोपी।

जालंधर में कार में गड़बड़ी बताकर अंदर पड़ा सामान चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। इसका निशाना अबोहर के बिल्डिंग कांट्रेक्टर नरेश खुराना बने। वो यहां DAV यूनिवर्सिटी में चल रहे अपने कंस्ट्रक्शन वर्क को देखने आ रहे थे। गुरु रविदास चौक पर गैंग के मेंबरों ने पहले उनकी इनोवा के आगे केमिकल फेंका। फिर इशारे से उन्हें इसके बारे में बता इनोवा रुकवाई और जैसे ही वो बोनट खोल देखने लगे तो इनोवा से उनका कैश से भरा बैग ले भागे। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई कि किस तरह से उन्हें निशाना बनाया गया।

इनोवा रुकने के इंतजार में उसके आगे चलता आरोपी।
इनोवा रुकने के इंतजार में उसके आगे चलता आरोपी।

इशारा करने के बाद ड्राइवर समेत नीचे उतरे, बोनट से आ रही थी केमिकल की बदबू

अबोहर के रहने वाले नरेश खुराना ने बताया कि उनका पठानकोट रोड स्थित DAV यूनिवर्सिटी में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। बीते दिन वह ड्राइवर रोशन लाल के साथ इनोवा (PB22M-5252) पर सवार होकर अबोहर से जालंधर आ रहे थे। गुरु रविदास चौक पर उन्हें सिग्नल रेड मिला। वहां वह रुके तो पीछे से दो युवक आए और इशारा से उनकी गाड़ी के आगे देखने को कहा। उसी वक्त ट्रैफिक सिग्नल हरा हो गया। उन्होंने इनोवा आगे बढ़ाई और यम्मी रेस्टोरेंट की तरफ जाते हुए सड़क किनारे रोक ली। इसके बाद वह और ड्राइवर रोशन लाल नीचे उतरे और इनोवा का बोनट उठाकर देखा। गाड़ी के इंजन से केमिकल की बदबू आ रही थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर भागते आरोपी।
वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर भागते आरोपी।

CCTV में कैद हुई वारदात, पढ़ें कैसे पूरी तैयारी के साथ दी अंजाम

CCTV में साफ दिख रहा है कि यह युवक बाइक पर ही इनोवा के आगे चलते रहे। जैसे ही इनोवा रुकी तो उसमें से बिल्डिंग कांट्रेक्टर नरेश खुराना व ड्राइवर रोशन नीचे उतरे। इतनी देर में एक युवक बाइक से उतरकर पैदल आगे की तरफ गया। जैसे ही उसने देखा कि नरेश खुराना एक तरफ खड़े हो गए और ड्राइवर बोनट चैक कर रहा है तो वह फिर वापस मुड़कर तेजी से भागते हुए आया। उसने पहले पिछला दरवाजा खोलना चाहा लेकिन वो लॉक था। नरेश खुराना दूसरी तरफ से नीचे उतरे थे। वो फिर सामने देखने लगा। इसके बाद उसने अगला ड्राइवर वाला दरवाजा खोला और फिर अंदर से पिछले दरवाजे का लॉक खोला। जिसके बाद वह आगे से उतरकर पीछे गया और वो दरवाजा खोलकर बैग उठा भागा। तभी उसका साथी तुरंत बाइक लेकर आ गया और उसके पीछे बैठकर वो वहां से भाग निकले।

ऐसे बचें वारदातों से

अगर कोई इस तरह गाड़ी में खराबी या कुछ लगे होने की बात कहे तो चैक करने के लिए बाहर निकलने से पहले गाड़ी में कोई कीमती सामान न छोड़ें। वहीं, नीचे उतरते ही कार को लॉक कर दें।