पंजाब के जालंधर शहर में AAP नेताओं की छीना झपटी, खींचतान और धक्का मुक्की का वीडियो सामने आया है। विरोधी दलों के नेताओं की पार्टी में जॉइनिंग के लिए रखे गए कार्यक्रम में पार्टी के नेता माइक पर बोलने के लिए आपस में ही उलझ गए। सबसे बड़ी बात उलझे भी चलते हुए कार्यक्रम में और जिला जालंधर के प्रभारी मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर के सामने। मंत्री निज्जर भी छीनाझपटी को चुपचाप देखते रहे।
बच्चों की तरह भिड़े माइक पर बोलने के लिए
कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं को पार्टी में जॉइन करवाने के लिए रखे गए कार्यक्रम में विधायक रमन अरोड़ा उम्मीदवारों के नाम बोल रहे थे। शायद उन्होंने कैंट के कुछ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेताओं का नाम नहीं लिया। जिससे हाथ में लिस्ट पकड़े जालंधर कैंट के प्रभारी हॉकी ओलिंपियन सुरिंदर सिंह सोढी विधायक रमन के पास आ गए।
उन्होंने सीधे विधायक से माइक छीनने की कोशिश की। जिस पर विधायक ने माइक उन्हें नहीं दिया। इसी बीच आप के एक तीसरे नेता की एंट्री हो गई। वह पीछे से हाथ डालकर कर माइक छीन ले गया। इसके बाद दोनों विधायक और जालंधर कैंट के प्रभारी सोढी एक दूसरे को गुस्से से लाल-पीले होकर देखते हुए नजर आए। यह सारा ड्रामा खुलेआम सबके सामने हो रहा था।
विधायक बोले- दोनों की लड़ाई में सारा कार्यक्रम डिस्टर्ब होता है
छीनाझपटी की इसी वीडियो के बीच विधायक रमन अरोड़ा की आवाज भी रिकॉर्ड हुई, जिसमें वह कैंट के विधायक और तीसरा व्यक्ति जिसने माइक छीन लिया था, को गस्से में कह रहे हैं कि आप दोनों की वजह से कार्यक्रम डिस्टर्ब हो जाता है। खींचातानी में गर्म हुए माहौल को ठीक करने के लिए जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल ने विधायक रमन अरोड़ा की बाजू पकड़ी और उन्हें अपनी तरफ खींच लिया।
हार में भी जबरदस्ती सिर फंसाने पर रार
कांग्रेस के नेताओं को जब कार्यक्रम में आप में शामिल करवाया गया तो कांग्रेस के नेता अपने साथ बड़ा हार लेकर आए थे, लेकिन हार इतना भी बड़ा नहीं था कि उसमें मंच के सारे लोग समा जाते। इस दौरान हार में अपना-अपना सिर फंसाने के लिए भी काफी संघर्ष हुआ। कैंट के प्रभारी की हार में पगड़ी नहीं फंसी तो उन्होंने हार के पीछे से ही अपना चेहरा दिखा कर फोटो करवाई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.