• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Public In Action Mode Against Thug Agents, Thug Agent Beaten Up By The People, Said Had Disappeared After Cheating Crores

जालंधर में लोगों के हत्थे चढ़ा फरार ठग:करोड़ों लेकर हो गया था गायब; श्री देवी तालाब मंदिर के पास जमकर धुनाई

जालंधर7 महीने पहले
ठग एजेंट को पीटते लोग और बचाती पुलिस

पुलिस और प्रशासन के ढीलेपन के कारण अब जनता खुद ही एक्शन मोड में आ गई है। ठगी से परेशान लोगों ने आज जालंधर में श्री देवी तालाब मंदिर के पास एक एजेंट परविंदर पाल निवासी मैहतपुर (जालंधर) को पकड़ लिया। यह लोगों से ठगी करने के बाद गायब हो गया था। लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो इसे धर दबोचा और पीटा।

लोगों ने एजेंट परविंदर को पकड़ने के बाद सबसे पहले अपना गुस्सा इससे मारपीट करके शांत किया। लोगों ने जब परविंदर की श्री देवी तालाब मंदिर के बाहर पिटाई शुरु की तो वहां पर भीड़ देखकर दोआबा चौक पर खड़े पीसीआर के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस वालों ने एजेंट को लोगों के चंगुल से छुड़ाया।

एजेंट को थाने लेकर जाती पुलिस
एजेंट को थाने लेकर जाती पुलिस

थाने तक पहुंचे गुस्साए लोग

लेकिन लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिस की गिरफ्त में ही ठग एजेंट को तमाचे रसीद कर रहे थे। बाद में पुलिस मुश्किल के साथ इसे लोगों से छुड़ाकर दोपहिया वाहन पर बिठा कर थाने में लेकर गई। लोग पुलिस के पीछे-पीछे थाने में भी पहुंच गए। वहां पर भी कमरे में घुस गए। पुलिस ने ठग एजेंट को कुर्सी पर बिठाना चाहा। लोगों ने पुलिस वालों से कुर्सी छीन ली। इसके बाद लोगों ने उसे जबरदस्ती नीचे जमीन पर बिठाया।

कई घरों को बर्बाद करने का आरोप

मौके पर काफी लोग इकट्ठा थे, इनमें कुछ महिलाएं भी थी। लोगों का कहना था कि पकड़े गए एजेंट ने कई लोगों के घर बर्बाद किए हैं। बहुत सारे लोगों की खून पसीने की कमाई को हड़प किया है। जालंधर के ही रहने वालों सोमनाथ ने बताया कि एजेंट ने उन्हें पुर्तगाल का जाली वीजा थमा कर छह लाख रुपये ठगे। उन्होंने बताया कि एसे ही एजेंट ने कई लोगों से ठगी की है जो करोड़ों में बनती है।

लोगों की मार से बचने के लिए खाकी की औट में छुपा एजेंट
लोगों की मार से बचने के लिए खाकी की औट में छुपा एजेंट

लोगों ने पहरा लगा कर दबोचा

लोगों से यह पूछे जाने पर आज इसे पकड़ा कैसे तो लोगों ने बताया कि यह श्री देवी तालाब मंदिर में आता था। लेकिन ठगी के बाद यह गायब हो गया था। लोगो ने श्री देवी तालाब मंदिर के बाहर पहरा लगाया हुआ था। आज यह लोगों के शिकंजे में फंस गया। एजेंट ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे भागने नहीं दिया।

खबरें और भी हैं...