पंजाब में सरकार सरकारी प्री-प्राइमरी स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को तोहफा दिया है। पंजाब में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार अब बढ़े बच्चों की तर्ज पर एलकेजी और यूकेजी के छोटे बच्चों की भी वर्दियां दे रही है। सरकार ने स्कूलों को पैसे भेज दिए हैं स्कूलों ने बच्चों के लिए वर्दियां खरीदने का काम शुरू कर दिया है। बल्कि बहुत सारे स्कूलों में तो वर्दियां खरीद कर बांट भी दी हैं।
3,51,724 बच्चों को मिलेंगी वर्दियां
पंजाब सरकार ने वर्दियों का खरीदने का जिम्मा स्कूलों को ही दिया है। विभाग ने सरकार के आदेश पर पहले ही स्कूलों से बच्चों का डाटा मांग लिया था। डाटा मिलने के बाद स्कूलों को विभाग ने ब्लॉक दफ्तरों के माध्यम से सीधे पैसे डाल दिए हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 3,51,724 बच्चों को वर्दियां दी जाएंगी। इसके लिए सरकार ने स्कूलों को 21.10 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की है।
2017 में शुरू हुए थे प्री-प्राइमरी स्कूल
पंजाब में कांग्रेस सरकार के शासन में सरकारी स्तर पर बच्चों के लिए नर्सरी की कक्षाएं चलाने के प्री-प्राइमरी स्कूलों का कॉन्सेप्ट साल 2017 में लागू किया गया था। LKG और UKG के बच्चों के लिए विशेष क्लास रूम बनाए गए ताकि बच्चे खेल-खेल में अक्षर ज्ञान सीखें। अब तो बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के लिए इनकी और भी सजाया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.