• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Jalandhar Old Hoshairpur Road Deep Nagar Residents Tied Tree Outsider Women । Drugs Smuggling Prostitution Allegation

जालंधर में महिलाओं को पेड़ से बांधा:मोहल्ले के लोगों ने नशा बेचने-जिस्मफरोशी करने का आरोप लगाया, पुलिस के हवाले की

जालंधर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के जालंधर में होशियारपुर रोड पर दीप कालोनी के लोगों ने एक महिला को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। लोगों का कहना है कि उनके मोहल्ले में एक महिला रहती है जो नशा बेचने के साथ-साथ जिस्मफरोशी का धंधा भी करती है। पकड़ी गई महिलाएं उसके पास ही आई थी।

लोगों ने कहा कि वह पहले भी कई बार महिला की शिकायत लेकर पुलिस के पास जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धंधा करने वाली महिला सरेआम कहती है कि वह पुलिस वालों को महीना देती है। मोहल्ले वालों की शिकायत पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिलाओं को अपने साथ नहीं लेकर गई। मौके पर आए अधिकारी ने कहा कि उनके पास लेडीज स्टाफ नहीं है और वह रात को महिलाओं को अपने साथ थाने में नहीं ले जा सकते।

लड़की ने कहा- नशा देकर धंधा करवाती है
इस दौरान एक लड़की ने मोहल्ले में सरेआम कहा कि सपना और प्रवीण नामक महिलाएं धंधा करती है। दोनों महिलाएं लड़कियों को नशे देकर बाहर जिस्मफरोशी के लिए भेजती हैं। बाहर से पैसे लाने के बाद वे इन्हें हिसाब देती हैं। पैसे की मजबूरी में लड़कियां इनके पास आ रही हैं।