गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ और पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से संबंधित कॉलेजों में बीएड में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा - 2022 का आयोजन गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जो उम्मीदवार इन कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे 25 मई से 28 जून, 2022 तक https://punjabbedadmissions.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में नोटिफिकेशन पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है।
इग्नू- आज देश भर में आयोजित होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड की प्रवेश परीक्षा आज देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए थे। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग का टाइम 9:15 रहेगा। 10.15 बजे के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.