• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Road From 45 Lakhs In Basti Danishmandan, Park From 18 Lakhs In Professor Colony And Community Hall To Be Built In Ward 8

डेवेलपमेंट:बस्ती दानिशमंदां में 45 लाख से सड़क, प्रोफेसर काॅलाेनी में 18 लाख से पार्क और वार्ड-8 में बनेगा कम्युनिटी हाॅल

जालंधरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • एफएंडसीसी की मीटिंग- पार्काें के साैंदर्यीकरण, गलियाें के निर्माण और कम्युनिटी हॉल बनाने को मिलेगी हरी झंडी

नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की मीटिंग 13, 14 व 15 दिसंबर काे हाेगी। इसमें कमेटी वार्ड-8 में 24 लाख रुपए से कम्युनिटी हाॅल, बस्ती दानिशमंदां में 45 लाख रुपए से सड़क, शिव नगर में 30 लाख रुपए से सड़क समेत अन्य विकास कार्यों काे मंजूरी मिलेगी। इसके बाद वर्क ऑर्डर जारी हाेने के बाद काम शुरू हाे जाएंगे।

कमेटी में गुरु नानक नगर में गलियाें का निर्माण, वार्ड-49 में कम्युनिटी हाॅल व पार्क की मरम्मत, वार्ड-20 में माॅडल टाउन में पार्क की मरम्मत, वार्ड-67 में गलियों का निर्माण, वार्ड-48 में नालियों की मरम्मत, वार्ड-19 में गलियों व पार्कों की मरम्मत आदि के विकास कार्य को हरी झंडी मिलेगी। एफएंडसीसी की कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद वर्क ऑर्डर और टेंडर जारी हाेंगे। हालांकि सभी विकास कार्य काे हाउस की मीटिंग में पास कर दिया है।