• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Robbers Attack Tuition Student Jaswinder Phagwara Punjab Video Update, Looting Incident Increased Robbers Fearless Punjab

फगवाड़ा में ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र पर हमला:लुटेरों ने फोन-बाइक मांगी, न देने पर तेजधार हथियारों से काट डाला

जालंधर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब में कपूरथला के शहर फगवाड़ा में अराजक तत्वों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। लुटेरे कभी पुलिस वाले की गोली मार कर हत्या कर देते हैं तो कभी दुकानदार पर गोली चला देते हैं। अब ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला कर लूट करने का सामने आया है। लूट की यह वारदात फगवाड़ा-चंडीगढ़ बाइपास पर हुई है।

लुटेरों ने बाइक और फोन देने को कहा
लुटेरों के हमले में घायल युवक की पहचान गांव बीड़ पुआद निवासी जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। बुरी तरह से जख्मी युवक को राहगीरों ने तुरंत सिविल अस्पताल फगवाड़ा में पहुंचाया। जसविंदर ने बताया कि लुटेरों ने उसे घेर कर पहले बाइक छीनने की कोशिश की। जब वह बाइक न देने पर अड़ गया तो बदमाश ने मोबाइल फोन मांगा। इसी दौरान उन्होंने दातरों से उस पर वार कर दिए और उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए।

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
छात्र को सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस सिविल अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने जसविंदर के बयान दर्ज कर लिए हैं और अपने नेटवर्क के माध्यम से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...