गांधी कैंप जालंधर में कुत्ते ने बच्चे को काटा:शिकायत की तो घर पर ईंट पत्थरों से वार; तलवारें लेकर आए बदमाश; खूब मचा बवाल

जालंधर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के जालंधर शहर में अराजक गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। पिछली रात भी हंगामा होने का एक मामला सामने आया। गांधी कैंप में एक पालतू कुत्ते ने गली में बच्चे को काट लिया। परिजन घायल बच्चे के लेकर अस्पताल चले गए। वहां से कुत्ते के काटने की शिकायत दर्ज करवाने थाने में पहुंच गए। पीछे से जिनके कुत्ते ने बच्चे को काटा था, उन्होंने घर पर ईंट पत्थर बरसा दिए।

गली में लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेते पुलिस अधिकारी
गली में लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेते पुलिस अधिकारी

जिस घर में ईंच पत्थर चले हैं, वह गरीबी रेखा से नीचे वाला परिवार है और उनका घर भी इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत बना हुआ है। महिला और उसके पति ने बताया कि वह घर के नीचे था तो उन्होंने तलवारें लेकर आते बदमाशाें को देखा। उसने तुरंत अंदर जाकर घर का दरवाजा बंद किया औऱ एक कमरे में परिवार समेत बंद हो गया।

घर के नीचे तलवारें लेकर आए युवक ललकारते रहे। उसे नीचे आने की धमकियां देने लगे औऱ अश्लील गालियां निकालने लगे, लेकिन जब उसने घर का दरवाजा नहीं खोला और नीचे नहीं आया को उन्होंने ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। युवक इस तरह बवाल काट रहे थे कि दहशत के कारण उनके छोटे-छोटे बच्चे अभी तक भी सदमे में हैं।

मोहल्ले में गुंडागर्दी के बारे में बताती महिला
मोहल्ले में गुंडागर्दी के बारे में बताती महिला

पुलिस थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह भी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ गांधी कैंप में पहुंचे। गांधी कैंप की महिला पार्षद भी मौके पर आई हुई थी। थाना प्रभारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं, जिस पिटबुल नस्ल के कुत्तों की बात की जा रही है, उसे वैसे भी घरों में रखने पर प्रतिबंध है। इनका लाइसेंस भी भी चैक किया जाएगा और नगर निगम को शिकायत भेज कर कुत्तों को यहां से उठवा लिया जाएगा।

थाना प्रभारी ने कहा कि जिन युवकों ने हमला किया और तलवारें लेकर घर के बाहर गए थे। उनकी तलाश की जा रही है। शीघ्र उन्हें पकड़ लिया जाएगा। पुलिस हमला करने वाले युवकों के घरों में गई थी, लेकिन परिजनों ने बताया कि वह फरार हो गए हैं। दोनों ही मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।