पंजाब के फेमस सूफी गायक नूरां सिस्टर्स की ज्योति नूरां का अपने पति कुणाल पासी से समझौता हो गया है। दोनों फिर से एक हो गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा है कि ‘संगत दिआं दुआवां ने मिला दित्ता’ (लोगों की दुआ ने मिला दिया है)। पिछले दिनों एक ऐसी ही पोस्ट ज्योति नूरां ने भी डाली थी जिसमें उन्होंने संकेत दिए थे कि वह दोबारा फिर से इकट्ठे हो रहे हैं।
ज्योति नूरां ने पिछले दिनों जब अपने पारिवारिक विवाद को लेकर एक हफ्ता पहले कॉन्फ्रेंस की थी तो कहा था कि उन्होंने कुणाल से अलग होने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कुणाल से तलाक लेने के लिए कोर्ट में केस भी फाइल कर दिया है। जब उन्होंने तलाक लेने की बात कही थी तो उस वक्त उनके साथ उनका वकील भी था। वकील ने भी कहा था कि ज्योति नूरां से डिवोर्स के लिए कोर्ट में अप्लाई कर दिया है।
ज्योति नूरां ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर 2014 में साढ़े सोलह साल की उम्र मे ही कुणाल पासी के साथ लव मैरिज की थी। ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे आरोप लगाए थे कि शादी के एक साल तक तो सब ठीक चला, लेकिन बाद में कुणाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। कुणाल नशे करता है और उसके करोड़ों रुपए गायब कर गया है। उन्होंने कुणाल को अव्वल दर्जे का नशेड़ी करा दिया था।
उन्होंने फगवाड़ा में एक कार्यक्रम के खत्म होने के बाद घर जाते वक्त दर्शकों के सामने पीटने का भी आरोप लगाया था। ज्योति ने कहा था कि कुणाल पासी ने उनके सिर पर किसी चीज से वार किया था जिससे उनके सिर में अब भी दर्द रहता है। उन्होंने यहां तक कहा था कि कुणाल की मारपीट से तंग आकर उन्होंने उसके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी थी, लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं हुआ तो अब वह डिवोर्स फाइल करने पर मजबूर हुए हैं।
बहरहाल, दंपती ने इकट्ठे होने के बाद सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली है उसमें यह भी लिखा है कि ‘कल मिलदे हैं मीडिया फैमिली नूं 2 बजे’ (कल मिलते हैं मीडिया परिवार के साथ)। साथ में यह भी लिखा है कि ‘ जिन्नू दाता जिंदा रक्खे ओह मारेया नहीं जांदा’ (जिसे परमात्मा जीवित रखे उसे कोई नहीं मार सकता)। सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने वकील के साथ फोटो शेयर की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.