पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कमिश्नरेट पुलिस ने तीन ऐसे हेरोइन तस्करों काे गिरफ्तार किया है, जिनमें एक टैक्सी ड्राइवर है जबकि दूसरा मोबाइल रिपेयर करता है। तीसरे आरोपी का पिता सब्जी बेचता है। तीनों से पुलिस ने 158 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज करने के बाद हेरोइन तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस को देख इनोवा से उतरकर भागा तो शक होने पर पकड़ा गया
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि CIA STAFF-1 की टीम गश्त करते हुए गली नंबर 1 तेजमोहन नगर की तरफ जा रही थी तो वहां से गुजर रही इनोवा नंबर PB10BT0875 का चालक अचानक पुलिस को देख घबरा गया और गाड़ी से उतरकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली तो उससे 106 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने इनोवा सवार तस्कर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र परमजीत सिंह निवासी गली नंबर 1, तेजमोहन नगर, बस्ती शेख के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रविदास चौक पर टैक्सी चलाता है। उसने बुरी संगत में हेरोइन पीनी शुरू कर दी, फिर नशे की पूर्ति के लिए वह हेरोइन बेचने लगा। उसके खिलाफ पहले भी तीन केस दर्ज हैं।
अमृतसर का हेरोइन सप्लायर व उसका जालंधर का साथी गिरफ्तार
CIA STAFF-1 व स्पेशल ऑपरेशन यूनिट (SOU) की टीम ने वर्कशॉप चौक से अमृतसर के मजीठा रोड ग्रीन फील्ड में मकान नंबर 79 के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ दीपा को 52 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वह जालंधर में मनी सभ्रवाल निवासी बस्ती शेख को हेरोइन सप्लाई करने आया था।
पुलिस ने उसे भी कपूरथला चौक से एक्टिवा नंबर PB08DL7745 पर जाते हुए काबू कर लिया। उससे 5 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई। पूछताछ में संदीप दीपा ने कहा कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और वो अमृतसर में मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता है। वहां कमाई न होने पर वह हेरोइन बेचने लगा। मनी सभ्रवाल ने कहा कि उसके पिता सब्जी की फड़ी लगाते हैं। वह किसी जानकार साथी के कहने पर हेरोइन सप्लाई लेने व पेमेंट देने के लिए जाता था। इस काम के बदले उसे कमीशन मिलता था।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.