• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • The Minor Was Caught And Beaten, Dragged By The Hair And Dragged On The Road, The Boy Said I Pressed My Throat So Much That The Tongue Had Come Out

जालंधर में दुकानदार बाप-बेटे की गुंडागर्दी:नाबालिग को पीटा; बालों से खींचकर घसीटते हुए ले गए, लड़का बोला- मेरा गला इतना दबाया कि जीभ बाहर आ गई थी

जालंधर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नाबालिग को घसीटकर ले जाते दुकानदार बाप-बेटे। - Dainik Bhaskar
नाबालिग को घसीटकर ले जाते दुकानदार बाप-बेटे।

जालंधर के लतीफपुरा में दुकानदार बाप-बेटे ने नाबालिग लड़के के साथ गुंडागर्दी की इंतहा पार कर दी। पहले वे नाबालिग को दूसरी दुकान से जबरन गले से पकड़कर ले आए। फिर उसे बालों से खींचकर सड़क पर घसीटते हुए ले गए। मामला दबा रह जाता, लेकिन पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद लड़के ने पुलिस को शिकायत कर दी है। लड़के का कहना है कि दोनों ने दुकानदारी की रंजिश में उसका गला इतना दबाया कि जीभ तक बाहर आ गई थी। गुरुवार देर रात शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना डिवीजन 6 ने मामले में कार्रवाई की।

अंकल आगे से गुजरे, लेकिन मैंने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा था

पीड़ित ने बताया कि कुछ दूरी पर दूसरी दुकान है। उसके मालिक अंकल वहां से गुजर रहे थे। हालांकि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा कि जो उनके खिलाफ हो। फिर भी वे अचानक आए और उसे गले से पकड़ लिया। इसके बाद उसे खींचते हुए अपनी दुकान की तरफ ले गए। उसके साथ मारपीट की गई। विरोध करने की कोशिश की तो दुकानदार का बेटा भी आ गया। उसने भी पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ने उसे गर्दन व बालों से पकड़ा और सड़क पर घसीटते हुए ले गए।

दूसरी दुकान से खींचकर ले जाता बाप।
दूसरी दुकान से खींचकर ले जाता बाप।

दुकान के पास ले जाकर गला दबाने लगे, छटपटाने पर छोड़ा

पीड़ित ने बताया कि वे उसे अपनी दुकान के पास ले गए और गुस्से में पीटते हुए उसका गला दबाना शुरू कर दिया। उसकी सांस तक रुक गई थी और जीभ बाहर निकल आई थी। वह बचाव के लिए चिल्ला तक न सका। बाप-बेटे ने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसके छटपटाने पर व आसपास के दुकानदारों के इकट्‌ठा होने के बाद वह उनके चंगुल से छूट सका।

नाबालिग लड़के को अपनी दुकान की तरफ ले जाते आरोपी बाप-बेटे।
नाबालिग लड़के को अपनी दुकान की तरफ ले जाते आरोपी बाप-बेटे।

पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में ली

नाबालिग लड़के ने कहा कि उसने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। पहले दूसरे दुकानदारों के सामने बाप-बेटे मुकरते रहे कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। हालांकि एक CCTV फुटेज में उनकी करतूत कैद हो गई थी, जिसे देखकर मामले का खुलासा हो गया। यह फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है।

खबरें और भी हैं...