पंजाब के जालंधर का भार्गव कैंप एरिया वारदातों का गढ़ बनता जा रहा है। कभी तेजधार हथियारों से हमला कर लूट हो रही है तो कभी तेजधार हथियार लेकर बदमाश घरों में घुसकर लोगों को काट रहे हैं। अब नाइट कर्फ्यू के दौरान एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है।
भार्गव कैंप में बिट्टू बेकरी के ऊपर बने घर से चोर रात को घर से 7 लाख रुपए और 8 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर गए। सारी घटना बेकरी में लगे सीसीटीवी के कैमरों में कैद हो गई। चोर रात करीब डेढ़-दो बजे बेकरी के ऊपर बने घर के पिछले दरवाजे से घुसे थे। उन्होंने पहले बेकरी के फ्रिज खंगाले। उनमें से कीमती चॉकलेट एक लिफाफे में डाली।
इसके बाद घर के कमरे में गए, वहां पर अलमारियों के ताले तोड़कर वहां पर रखा 7 लाख कैश और करीब 8 लाख के गहने चोरी कर ले गए। चोरों की संख्या दो बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर एक चोर तो साफ नजर आ रहा है, जबकि एक अन्य को वह इशारा करता हुआ नजर आता है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुला लिया है, ताकि फिंगर प्रिंट से चोरों का पता लगाया जा सके।
बता दें कि कुछ महीनों के दौरान भार्गव कैंप में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। यह सब वारदातें सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुईं। पुलिस फुटेज लेकर भी गई, लेकिन अभी तक एक भी वारदात ट्रेस नहीं हुई है। इससे पहले भार्गव कैंप में ही पिछले महीने चोर दो दुकानों के ताले तोड़ कर हजारों रुपए कैश और सामान चुरा कर ले गए थे। भार्गव कैंप की ही एक टीचर के घर से चोर दिनदहाड़े ताले तोड़कर नगदी व गहने चुरा ले गए थे। अभी तक किसी भी मामले में चोर नहीं पकड़े गए हैं।
जिस तरह से भार्गव कैंप में लूट, मारपीट, तेजधार हथियारों से हमले और चोरी की वारदातें हो रही हैं उससे स्थानीय वाशिंदे दहशत के माहौल में हैं। लोगों का कहना है कि शहर में आपातकाल लागू है, लेकिन फिर भी पुलिस की नाक तले अराजक तत्व बेखौफ होकर घूम रहे हैं। पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ चलने पर मनाही है पर यहां बदमाश मोटरसाइकिलों पर झुंडों में आते हैं और हमले करके चले जाते हैं। शहर में कानून व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.