जालंधर होशियारपुर हाईवे पर स्थित नेटकॉम कंप्यूटर के बाहर से शुक्रवार रात 12:35 के करीब ट्रेक्टर पर आए लगभग 2 से 3 चोरों ने जेनरेटर ट्रेक्टर के पीछे टोचन लगा 12:45 पर चुरा कर ले गए। सेंटर के मालिक अमीर सिंह ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देते हुए बताया कि जब वह सुबह सेंटर खोलने पहुंचे तो वहां से जनरेटर गायब था। सीसीटीवी फुटेज में चोर वहां 12:15 बजे से चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद 12:46 पर जालंधर की तरफ जाते दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि जनरेटर को संगल डाल कर लॉक किया हुआ था। बावजूद चोरों ने उसे उखाड़ फेंका और जनरेटर सहित ट्रेक्टर जालंधर की तरफ भागने में सफल हो गए। उन्होंने पुलिस से रिक्वेस्ट की कि कृपा करके मेरा डबल सिलेंडर 10 किलोवाट दा जनरेटर मैनू लब के दित्ता जावे जी। लोगों का कहना था कि रात की पेट्रोलिंग नाममात्र होने के कारण स्थानीय सरकारी आईटीआई, प्राइमरी स्कूल दशहरा ग्राउंड में भी कई बार चोरियां हो चुकी है। चोरी की घटनाएं और वारदात ट्रेस न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। लोगों का कहना है की ऐसे में पुलिस प्रशासन को रात की नाकाबंदी व पैट्रोलिंग बढ़ाकर लोगों की जानमाल की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.