पंजाब की जालंधर शहरी पुलिस सीआईए ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। साफ सफाई काम करने वाला युवक राजेश कुमार उर्फ सनी पुत्र प्रकाश निवासी गढ़ा नशे का आदी है। वह अपने नशे की पूर्ति के लिए नशा खरीद कर बेचता था। नशा बेचने पर जो प्रौफिट होता था उससे सनी अपने लिए हेरोइन जैसा महंगा नशा खरीदता था।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल (नजदीक कबीर चौक) गढ़ा के पास रहने वाला 32 वर्षीय राजेश उर्फ सनी आठवीं तक पढ़ा हुआ है। पढ़ाई छोड़ने के बाद वह गढ़ा में ही एक दुकान पर साफ सफाई का काम करने लगा। वहां से वह दुबई में एक कंपनी में चला गया। दुबई में सनी ने 6-7 साल नौकरी की, लेकिन बीच में कंपनी बंद हो गई। उसे वापस जालंधर लौटना पड़ा। वापस आने के बाद काम धंधा न मिलने पर वह नशे के जाल में फंस गया।
दोस्त के साथ रहकर बिगड़ा, टैंकी मोहल्ले से खरीदता था नशा
पूछताछ के दौरान हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी राजेश उर्फ सनी ने बताया कि उसे नशे की आदत उसी के मोहल्ले में रहने वाले बल्लू नामक उसके दोस्त ने डलवाई। इसके बाद वह इतना आदी हो गया कि विदेश से जो पैसा कमाकर लाया था वह भी नशे में फूंक डाला। इसके बाद काम धंधा न मिलने पर सनी नशे का कारोबार करने लगा। नशा बेचकर जो पैसे बचते उससे अपने लिए भी हेरोइन खरीद लेता। सनी ने बताया कि वह टैंकी मोहल्ला से हेरोइन खरीद कर लाता और आगे बेचता था।
सभी ठिकाने खंगालेगी पुलिस
सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि वह अपने स्टाफ के साथ रूटीन की गश्त पर थे। बाबू जगजीवन राम चौक के पास सनी उन्हें देखकर भागने लगा। जब पकड़ कर इसकी तलाशी ली तो पेंट की जेब से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी ने कहा कि आरोपी से गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है। हेरोइन कहां से लाता था कहां-कहां पर आगे सप्लाई देता था इसकी पूरी जांच की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.