• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Thieves Stolen Laptop And Cash Bag From Home, Elderly Sick Woman Slept In House Rest Family Went Out, The Incident Captured In CCTV

घर से लैपटॉप-कैश बैग चोरी:घर में बुजुर्ग बीमार महिला सोई थी, बाकी परिवार गया था बाहर, घटना सीसीटीवी में कैद

जालंधर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घर में घुसा चोर - Dainik Bhaskar
घर में घुसा चोर

जालंधर शहर में चोरों लुटेरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात जालंधर में एक घर से चोर लैपटॉप के साथ पड़े कैश बैग को चोरी करके ले गए। चोर घर में बड़ी चोरी करते लेकिन घर पर एक बुजुर्ग बीमार महिला सोई हुई थी।

जिसे देखकर चोरों को हाथ जो सामान लगा वह लेकर फरार हो गए। किशनपुरा के बलदेव नगर में घर के मालिक साहिल ने बताया कि वह किसी कंपनी में काम करते हैं। वहां पर उनका कैश कलेक्शन का काम है। बैग में शाम के वक्त 40 हजार कैश इकट्ठा किया था जिसे चोर चुरा कर भाग गए हैं।

टेबल से मोबाइल उठाता चोर
टेबल से मोबाइल उठाता चोर

राड और तेजधार हथियार लेकर आए थे चोर

चोर घर में चोरी करने के लिए हाथ में लोहे की राड और तेजधार हथियार लेकर आए थे। चोरों ने पहले घर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ा, उसके बाद वह घर में घुसे। घर मालिक साहिल ने कहा कि इतना शुक्र है कि उन्होंने घर में सोई हुई बीमार महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि वह उन तक पहुंचे थे। लेकिन वहां से दबे पांव लैपटॉप का बैग और कैश बैग उठाकर भाग गए।

लैपटॉप और कैश बैग उठाकर ले जाता चोर
लैपटॉप और कैश बैग उठाकर ले जाता चोर

घर आए तो देखा ताला खुला था
साहिल ने कहा कि उनके मोहल्ले में किसी के घर बाबा जी चौकी थी। वह और उनकी माता वहां पर गए हुए थे। जबकि घर पर अस्पताल से छुट्टी के बाद आई बीमार मौसी सो रही थीं। जब वह धार्मिक आयोजन से वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला खुला पड़ा था।

उन्होंने सोचा कि शायद उन्हें ही ताला लगाने की याद नहीं रही होगी। जब घर के अंदर जाकर देखा तो उनका लैपटॉप गायब, कैश बैग भी नहीं था। इसके बाद उन्हें चिंता हुई तो वह भाग कर तुंरत मौसी के रूम में गए। लेकिन उनकी मौसी सुरक्षित और सो रही थीं। इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि दो तो तेजधार हथियारों के साथ घर में घुसे थे।

साहिल चोरी के बारे में बताता हुआ
साहिल चोरी के बारे में बताता हुआ

किसी ने नहीं उठाया फोन
साहिल ने कहा कि सीसीटीवी देखने के बाद तुरंत उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। वहां से उन्हें उनके इलाके के थाने का नंबर दिया गया। लेकिन वह सारी रात फोन करते रहे किसी ने फोन ही नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि यदि अराजक तत्व जो कि तेजधार हथियारों से लैस थे उन पर हमला ही कर देते तो वह क्या करते। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा राम भरोसे ही है।

खबरें और भी हैं...