शिक्षकों की कमी पूरा करने और यूनिवर्सिटीज में खाली पदों को लेकर यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, संस्थानों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी किया है। इसमें स्थायी नियुक्तियों के बारे में निर्देश दिए हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की फैकल्टी में शिक्षकों की नियुक्तियों के बारे में यूजीसी के सचिव ने 4 जून, 2019 को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने फिर से यूजीसी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाते हुए गाइडलाइंस जारी की है।
सर्कुलर में कहा गया है कि शिक्षक ही हैं जो संस्थानों में सीखने का सही वातावरण बनाते हैं और स्टूडेंट्स को समाज में जिम्मेदार सदस्य के रूप में विकसित करते हैं। यूजीसी के मुताबिक उच्च शैक्षणिक संस्थानों में फैकल्टी शिक्षकों की कमी गंभीर मुद्दा है जिसे प्राथमिकता देते हुए तुरंत हल किया जाना चाहिए। सभी विश्वविद्यालयों और उनसे संबंधित कॉलेजों से अनुरोध है कि वे रिक्त शिक्षण पदों का विवरण, आरक्षण और विज्ञापन विवरण के साथ यूजीसी के यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्ट्ल https://www.ugc.ac.in/uamp/ पर 31 दिसंबर तक अपलोड करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.