• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Vaccination Center Located At Civil Hospital Will Be Closed On Wednesday, Covaccine Will Be Installed At 7 Places Including Garha Dispensary

जालंधर में कोविशील्ड का स्टॉक फिर खत्म:बुधवार को सिविल अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेगा, गढ़ा डिस्पेंसरी समेत 7 जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

जालंधर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जालंधर में कोविशील्ड का स्टॉक फिर खत्म हो गया है। इस वजह से सिविल अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर आज बंद रहेगा। रविवार को कोविशील्ड की 22 हजार डोज आई थी, जिसमें से 21 हजार से ज्यादा डोज सोमवार को ही लग गई थी। इसके बाद सेहत विभाग के पास सप्लाई नहीं आई है। हालांकि प्राइमरी हेल्थ सेंटर गढ़ा समेत 7 जगहों पर कोवैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएंगी। जिला टीकाकरण अफसर डॉ राकेश चोपड़ा ने कहा है कि विभाग को चंडीगढ़ में रिक्वायरमेंट भेज दी गई है। जैसे ही डोज आएगी, उसे सभी सेंटरों पर लगाने के लिए भेज दिया जाएगा।

सेहत विभाग यहां लगाएगा कोवैक्सीन

  • राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरा मकसूदां
  • प्राइमरी हेल्थ सेंटर गढ़ा

प्रशासन के मोबाइल टीमें यहां लगाएंगी कोवैक्सीन

  • श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम निजात्म नगर - 200 डोज
  • अपोलो टायर्स, ट्रांसपोर्ट नगर- 160 डोज
  • लीडर वाल्व्स- 150 डोज
  • मेंटोर स्किल्स इंडिया प्रा. लि. बेसमेंट प्राइम टावर बिल्डिंग नजदीक बस स्टैंड- 100 डोज
  • मुक्ति स्किल डेवलपमेंट सेंटर, कपूरथला रोड, लेदर कंपलेक्स नजदीक FCI गोडाउन- 100 डोज