जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय रणबीर कॉलेज में 13वां राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। जिला चुनाव अफसर-कम-डीसी जतिंदर जोरवाल की अगुवाई में मनाए गए समागम में सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट नवरीत कौर ने मुख्य मेहमान और सब डिवीजन मजिस्ट्रेट भवानीगढ़ विनीत कुमार ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की।
इस दौरान पहली बार वोट बनवाने वाले 18 साल के नौजवान वोटरों को वोटर कार्ड वितरित किए गए। इस मौके वोटर दिवस को समर्पित मुकाबले करवाए गए। इसके विजेता छात्रों और चुनावों दौरान अच्छी कारगुजारी वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसडीएम नवरीत कौर व एसडीएम विनीत कुमार ने कहा कि एक वोटर ही होता है जो सरकार बना सकता है या उसे गिरा सकता है। उन्होंने कहा कि वोट बनवाना व इसका इस्तेमाल करना हम सभी का प्राथमिक फर्ज है। लोकतंत्र में वोट का काफी महत्व है। मौके पर तहसीलदार चुनाव विजय कुमार व अन्य उपस्थित थे। इसके अलावा मालेरकोटला में भी जिला प्रशासन द्वारा नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर शोअर स्लोगन तले राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया।
इस मौके जिला चुनाव अफसर-कम- डीसी संयम अग्रवाल ने विशेष तौर पर शिरकत की जिन्हें कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। समागम में एसडीएम करनदीप सिंह, जिला स्वीप नोडल अफसर अरविंद सोही, बीएलओ सराजदीन, महमूद अहमद थिंद, मोहम्मद सादिक, संदीप कौर व बलप्रीत कौर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम करनदीप सिंह, बरजिंदर सिंह टोहडा, बलजिंदर सिंह, इरफान फारूक, प्रितपाल, गौरव, रंजना बजाज व डॉ. परमजीत मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.