पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिटी में पहली मार्च से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही नंबर बढ़ाने और रैंकिंग सुधारने के लिए नए सिरे से हलचल शुरू हो गई है। खासकर पॉलिथिन और प्लास्टिक वेस्ट को लेकर इस बार कमेटी ने फोकस किया है, जो सॉलिड वेस्ट की मुख्य वजह है और एनजीटी भी कई बार सख्ती का आदेश कर चुकी है।
इसी कड़ी में निगम के हेल्थ एंड सैनिटेशन की एडहॉक कमेटी की मीटिंग में तय हुआ कि निगम यह काम ‘करो संभव’ नाम के एनजीओ को देगी। मीटिंग में पहुंचे एनजीओ के मैनेजर ने प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन देकर पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी दी। साथ ही मांग रखी कि निगम उसे सिर्फ जगह, उसके ऊपर शेड और बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवा दे, बाकी का खर्च एनजीओ करेगी। कमेटी चेयरमैन पार्षद बलराज ठाकुर ने बताया कि एनजीओ के प्रस्ताव अनुसार चौगिट्टी से इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला हुआ है, जहां पहले से शेड मौजूद है।
सिर्फ बिजली का कनेक्शन कराना होगा। बदले में एनजीओ सिटी में रोजाना पैदा होने वाले प्लास्टिक वेस्ट और पॉलिथीन जमा कर उससे बंडल तैयार कर रिसाइकिलिंग या फ्यूल के रूप में इस्तेमाल करने वाली यूनिट को बेचकर अपना खर्चा पूरा करने के साथ कमाई भी करेगी। निगम के रैग पिकर्स कूड़ा से निकलने वाले ऐसे वेस्ट को एनजीओ को जाकर देंगे, जिसके बदले उन्हें प्रति किलो तय होने वाली कीमत मिलेगी। मीटिंग में पार्षद जगदीश समराय, शमशेर सिंह खैहरा, सुच्चा सिंह, एचओ डॉ. श्री कृष्ण शर्मा, एएचओ डा. वरिंदर रतन, डॉ. सुमिता अबरोल आदि मौजूद थे।
श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर सफाई व्यवस्था के लिए दो ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ 4-4 लेबर जाएगी
कमेटी ने कहा है कि श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। खासकर डॉ. बीआर अंबेडकर चौक से बूटा मंडी होते हुए नकोदर रोड पर टीवी टावर तक सड़क, दोनों तरफ फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज और डंप साइट की सफाई के लिए विशेष टीमें लगाई जाए। इसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रॉली और दोनों के साथ 4-4 लेबर लगाए जाएं। साथ ही सिटी के सभी मेन रोड और सेंट्रल वर्ज पर जमा गंदगी और पॉलिथीन की सफाई कराई जाए।
पब्लिक फीडबैक के लिए पार्षद भी करेंगे सहयोग
निगम के एचओ डॉ. श्री कृष्ण शर्मा ने स्वच्छता सर्वे को लेकर चल रही तैयारी और अलग-अलग कैटेगरी के लिए तय नंबर के बारे में कमेटी के सामने प्रजेंटेशन दिया। बताया गया कि पब्लिक फीडबैक के लिए सर्वाधिक नंबर हैं, इसलिए इसमें वार्ड स्तर पर पार्षद भी सहयोग देते हुए सिटी के ज्यादा संख्या में लोगों को शामिल कराएं।
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.