बुधवार को तीसरे दिन जिले के सरकारी डाक्टर्स ने एनपीए में 5 प्रतिशत कटाैती के विरोध में 10-10 एमएल ब्लड निकालकर कोट और स्टेथोस्कोप पर लगाकर पैदल रोष मार्च निकालते हुए विधायक अमित विज के ऑफिस में पहुंचे। सिविल अस्पताल से निकाले रोष मार्च में डाॅक्टरों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार और वित मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और ब्लड से लथपथ कोट और स्टेथोस्कोप को विधायक अमित विज के ऑफिस में जाकर चिपकाए।
पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) जिला प्रधान डाॅ.मधुर मट्टू के नेतृत्व में हड़ताल में शामिल हुए डाॅ. अशोक ढिल्लो, डाॅ.शैरीइन, डाॅ.गीतिका, डाॅ.पुनीत गिल, डाॅ.साक्षी, डाक्टर अभय गर्ग, डाॅ.आकांक्षा, डाॅ.मनिंद्र आदि ने कहा कि एनपीए को घटाकर सरकार उनका खून चूस रही है। उन्होंने सरकार को जगाने के लिए ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, शरीर में बचे खून के आखिरी कतरे तक अपनी जंग जारी रखेंगे। डाक्टरों ने पंजाब सरकार और वित मंत्री के नाम पर विधायक अमित विज के आफिस में मांग पत्र सौंपा।
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चेकअप करेंगे डॉक्टर्स
पीसीएमएसए के जिला प्रधान मधुर मट्टू ने बताया कि लोगों के हितों को मद्देनजर रखते हुए वीरवार से शनिवार तक सरकारी बिल्डिंग की छत के नीचे बैठने की बजाए बाहर प्रांगण में टेंट और टेबल लगाकर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक एसोसिएशन के पैड पर मरीजों का चेकअप करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.