पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
निकटवर्ती गांव रानीपुर उपरला में ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच अंजू बाला की देखरेख में बच्चों काे खेलने के लिए पार्क, बुजुर्गों की सैर के लिए फुटपाथ बनाया जा रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए जिला जीओजी हेड बिग्रेडियर प्रह्लाद सिंह की हिदायत के अनुसार जीओजी टीम ब्लाक शाहपुर कंडी ने टीम लीडर सूबेदार मेजर सिकंदर सिंह पठानियां के नेतृत्व में पंचायत द्वारा बनाए जा रहे चिल्ड्रेन पार्क का दौरा किया तथा वहां पर चल रहे निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। सरपंच अंजू बाला ने बताया कि उनकी पंचायत की ओर से जिला प्रशासन व ब्लाक पंचायत विकास विभाग को गांव की खाली पड़ी जगह पर चिल्ड्रेन पार्क, बुजुर्गों के सैर
के लिए, महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम करने तथा अन्य कार्य करने के लिए पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था, जिसपर सरकार ने उनके गांव को 14वें वित्त आयोग द्वारा लगभग 6 लाख रुपए स्वीकृति करके, उनकी पंचायत को पार्क बनाने की स्वीकृति दी है, जिसपर उनकी पंचायत निर्माण कार्य कर रही है तथा 31 मार्च से पहले इस पार्क को गांव के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन अशोक कुमार, सुबेदार शिव सिंह, सुबेदार राय सिंह, सुबेदार गुरबचन सिंह, सुबेदार करनैल सिंह, शाम लाल, सरपंच अंजू बाला, पंच कविता देवी, रिशी, लवली, पिंकू उपस्थित थे।
नाले के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण -जीओजी टीम ने ब्लाॅक मीरथल के प्रधान सूबेदार प्रह्लाद सिंह ने गांव चक मन्हासा में बन रहे नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि इस नाले के निर्माण से लोगों के घरों का पानी इस नाले में चला जाएगा और यहां पर सफाई भी बढ़िया तरीके से होगी। अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से गांव की नोहार बदली जा रही है। गांव में स्ट्रीट लाइटें और गांव की गलियां भी चकाचौंध नजर आ रही हैं। जीओजी प्रधान प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर देखा गया मनरेगा का काम बहुत बढ़िया तरीके से हो रहा था।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.