पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
निकाय चुनाव का कोड ऑफ कंडक्ट लगने के एक महीने पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की मालिकी वाले शहर की लाइफ लाइन एपीके रोड (अमृतसर-पठानकोट-कुल्लू) रोड को चौड़ा करने का काम शुरू नहीं हो सका। स्टॉर्म वाटर चैनल बनाए बिना रोड बनाए जाने पर ट्रस्ट ने विराेध किया इसके बाद स्टाॅर्म वाटर की अप्रूवल के लिए प्राेजेक्ट भेजा गया था लेकिन अभी उसकाे मंजूरी नहीं मिली है लिहाजा बिना स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाए ही रोड को चौड़ा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इलेक्शन ईयर में कांग्रेस चार साल से रुकी एपीके रोड को चौड़ा कर ब्यूटीफिकेशन करने का श्रेय लेना चाहती है, जबकि स्टार्म लाइन प्रोजेक्ट लंबा है।
दूसरी तरफ रोड पर प्रवेश द्वार की डिजाइन फाइनल करने के लिए निगम के अधिकारी दिल्ली में हैं और कंसल्टेंट से उसका डिजाइन फाइनल कराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन मनमोहन सारंगल ने बताया कि निगम ने स्ट्रीट लाइट की तारों को अंडर ग्राउंड करना है इसलिए उन्हें पहले काम करने के लिए कहा गया है, उसके बाद आगे का काम शुरू किया जाएगा।
200 मी. में स्ट्रीट लाइटें-
स्ट्रीट लाइट का काम 200 मीटर के हिस्से में है, पीडब्ल्यूडी प्लांट शुरू होने के बाद अगले हफ्ते से सड़क बनाने के लिए कहा गया है। -परमजोत सिंह, एसडीओ ट्रस्ट
रोड पर स्टॉर्म वाटर चैनल 900 मीटर का हिस्सा है, उसे बनाने के लिए सर्वे किया गया है और ट्रस्ट ने 1 करोड़ से स्टॉर्म वाटर बदलने का प्रोजेक्ट भेजा हुआ है, उसकी अप्रूवल अभी मिलना बाकी है। -विभूति शर्मा, चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट
रोड पर खर्च होंगे 3 करोड़ रुपए और सौंदर्यीकरण पर लगेंगे 2.73 करोड़- बता दें कि एपीके रोड को चौड़ा करने के लिए 3 करोड़ और रोड पर 3 गेट समेत सौंदर्यीकरण के लिए 2.73 करोड़ का नींवपत्थर विधायक अमित विज ने 31 दिसंबर को रखा था। अर्बन एन्वायरमेंट फेस-2 के तहत डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट बोर्ड ने इसके टेंडर कराए हैं और पीडब्ल्यूडी को काम सौंपा गया है, बिना जानकारी काम शुरू कराने को लेकर ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा के विरोध पर काम रुका पड़ा है। उनका कहना था कि पहले स्टार्म वाटर चैनल का निर्माण किया जाए ताकि निकासी की समस्या हल हो सके।
वैसे पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के समय रोड का आधा काम हुआ था और बीच में पेमेंट रुकने से ठेकेदार ने दोनों तरफ से रोड बनाकर छोड़ दी थी। रोड और पार्किंग का बंदोबस्त होने से ट्रैफिक की समस्या हल होगी और वाहन भी इधर-उधर रोड पर नहीं लग सकेंगे।
13 जगह पर धंस चुका है एपीके रोड
1977 में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने एपीके रोड पर ओपन ड्रेनेज को बंद कर उसकी जगह पर अंडरग्राउंड वाटर डिस्चार्ज करने के लिए 2 किलोमीटर लंबा डॉक सिस्टम तैयार किया था। इसमें ईंटों के जरिए डॉक तैयार की गई। 1980 में शहर में नगर कौंसिल (तब कौंसिल) द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में सीवरेज डाला गया था। स्टार्म वाटर चैनल काफी पुराना हो चुका है और एपीके रोड पर 13 जगहों पर पिछले तीन साल में बैठ चुका है।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.