जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में दो साल पहले शहीद हुए गांव रौली के सैनिक कुलविंदर सिंह की बरसी उनके गांव में मनाई गई। गांव के गुरुद्वारा साहिब में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए और कीर्तनी जत्थे ने कीर्तन किया। शहीद कुलविंदर सिंह के श्रद्धांजलि समागम में क्षेत्र के युवाओं और अन्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। समागम में कोई भी बड़ा राजनेता शहीद को श्रद्धासुमन भेंट करने के लिए नहीं पहुंचा। श्रद्धांजलि समागम में शहीद कुलविंदर सिंह के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि सरकार ने वादे तो बहुत किए थे लेकिन कुछ वादे सरकार दो साल बाद भी पूरा नहीं कर पाई है।
सरकार के नुमाइंदों ने उनके बेटे की शहीदी को अनदेखा कर दिया। दर्शन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके घर आकर घर की बिजली का बिल माफ करने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बिल माफ न होने का मामला विधानसभा स्पीकर कंवरपाल सिंह के ध्यान में भी लाया गया लेकिन इसके सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कुलविंदर सिंह परिवार का सहारा था। इस मौके पर सरपंच गुरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, पंच हरदीप सिंह, पंच सोहन सिंह, पंच कुलवीर सिंह, अर्जुन सिंह और दर्शन सिंह मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.