• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ropar
  • Oxygen Generation Plant Started In Civil Hospital, Will Prepare 500 Liters Of Oxygen In 1 Minute And Supply It Further, 4 More Plants Will Be Set Up In The District

राहत की खबर:सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुरुआत, 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन तैयार करके आगे करेगा सप्लाई, जिले में 4 और प्लांट लगेंगे

रोपड़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते राणा केपी सिंह, मनीष तिवारी व अन्य नेता। - Dainik Bhaskar
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते राणा केपी सिंह, मनीष तिवारी व अन्य नेता।
  • एक महीने के अंदर जिले में कुल 5 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे, 2 आनंदपुर साहिब और 1-1 मोरिंडा व नंगल में लगेगा

सिविल अस्पताल रोपड़ में बुधवार को 500 एलपीएल समर्था वाले पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुरुआत हो गई। इसका उद्घाटन सांसद मनीष तिवारी, पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह द्वारा किया गया। यह प्लांट पीएसए (प्रेशर स्विंग एडसोरप्शन) करता है और इसकी क्षमता 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन तैयार करके आगे सप्लाई करने की है।

ऑक्सीजन की सप्लाई देने के लिए सिविल अस्पताल में 150 बेड पाइप के जरिए जोड़े गए हैं। इससे ऑक्सीजन सिलेंडरों की लोडिंग व अनलोडिंग की समस्या का भी समाधान हुआ है। डीसी सोनाली गिरि ने बताया कि जिले में कुल 5 ऑक्सीजन प्लांट आते एक महीने में स्थापित कर दिए जाएंगे। इसमें आंनदपुर साहिब में 167 एलपीएम व 200 एलपीएम की समर्था वाले दो पलांट, नंगल में 500 एलपीएम वाला और मोरिंडा में 200 एलपीएम वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।

इसके बाद जिला रोपड़ ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए आत्मनिर्भर हो जाएगा। यह ऑक्सीजन प्लांट एसीटी ग्रुप व लाभ ग्रुप वेंडर्स की तरफ से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत स्थापित किया गया। इसके साथ ही क्लास ग्रुप की तरफ से भेंट किए गए 250 केवीए के समर्था वाले जेनरेटर सेट और पैनल्स का उद्घाटन भी किया गया।

विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगने से सिविल अस्पताल में कोविड से प्रभावित या दूसरे जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी ने पिछले समय पूरी दुनिया को अपनी पकड़ में ले लिया था। अब तीसरी कोविड लहर की चर्चा की जा रही है। इसके मुकाबले के लिए अपना सेहत का बुनियादी ढांचा मजबूत कर रहे हैं। इस मौके एनपीए की मांग के समर्थन में डॉक्टरों की तरफ से एक मांगपत्र दिया गया।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों, चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड पवन दिवान, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट सुखविंदर सिंह विस्की, सीनियर कांग्रेस नेता रमेश गोयल, नगर कौंसिल अध्यक्ष संजय वर्मा, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, पार्षद पोमी सोनी व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।