मीटिंग:शारीरिक शिक्षा अध्यापक एसोसिएशन ने आज की रैली के लिए सिद्धू को दिया न्यौता

रोपड़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मीटिंग के दौरान रणजीत सिंह भट्ठल व अन्य अध्यापक। - Dainik Bhaskar
मीटिंग के दौरान रणजीत सिंह भट्ठल व अन्य अध्यापक।
  • कहा- कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली के अध्यापकों की तरह हमारे साथ भी आएं

शारीरिक शिक्षा अध्यापक एसोसिएशन पंजाब की तरफ से 8 दिसंबर को शारीरिक शिक्षा और खेल विषय को बचाने के लिए मोरिंडा में रखी रैली में शिरकत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को न्यौता दिया है। यह जानकारी संगठन के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह भट्ठल ने रैली संबंधी की गई मीटिंग में दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अध्यापकों की तरफ से केजरीवाल सरकार के विरोध दिए धरने में शामिल होकर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा उनके हक में आवाज उठानी बहुत ही सराहनीय कदम है लेकिन पंजाब में खिलाड़ियों के राज में खेल के विषय की बर्बादी हो रही है। भट्ठल ने कहा कि सिद्धू विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं।

मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह खेल में बहुत रुचि रखते हैं जबकि शिक्षा और खेलमंत्री परगट सिंह को खेल अध्यापक खेल का मसीहा मानते थे लेकिन इनके राज में शारीरिक शिक्षा और खेल विषय को पूरी तरह उजाड़ दिया गया है। इस मौके ब्लॉक अध्यक्ष रकेश कुमार, नरिंदर सिंह, रजनीश कुमार, हरिंदर कौर, इंदरपाल सिंह, सतिंदर सिंह और अमनदीप सिंह उपस्थित थे।