भरतगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 20 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है। चौकी इंचार्ज एसआई केवल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा साथी पुलिस कर्मियों एएसआई सुशील कुमार, एएसआई सतवंत सिंह होमगार्ड जवान राजिंदर सिंह व निर्मल सिंह समेत बस अड्डा सरसा नंगल के करीब नाकाबंदी की गई थी।
उन्हें सूचना मिली कि दलजीत सिंह उर्फ राणा निवासी गांव बरमा थाना माछीवाड़ा हरियाणा से शराब लाकर भरतगढ़ एवं इसके आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से बेचता है। वह आज भी वह अपनी कार पीबी 11 सीएल 6523 में हरियाणा की शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान स्विफ्ट कार पीबी 11 सीएल 6523 रोपड़ की तरफ से आई। चालक ने नाके पर पुलिस को मौजूद देखकर कार को थोड़ी दूरी पर रोक लिया और कार से उतरकर खतानों की तरफ भाग गया। जब पुलिस ने कार की चेकिंग की तो उसमें 20 पेटी (240 बोतल) अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने थाना कीरतपुर साहिब में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.