हत्या का मामला:बस स्टैंड के पास मिला शव, मृतक के पास से सोना और नकदी गायब; बेटे ने कराया हत्या का मामला दर्ज

तिजारा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो
  • मामले को लेकर मृतक के पुत्र बादल लुहार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया

पुराना बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर थानाधिकारी ने पहुंचकर शव को सीएचसी में रखवाया। थानाधिकारी जितेन्द्र नावरिया ने बताया कि मृतक की पहचान कस्बे के अस्पताल के सामने बस रहे गाडिया-लुहार बस्ती के 45 वर्षीय मीटर उर्फ मिठ्ठन पुत्र हरिया लुहार के रूप मे हुई। जानकारी के अनुसार मृतक रात्रि को घर से निकला था जिसकी सुबह मौत की सूचना मिली।

मामले को लेकर मृतक के पुत्र बादल लुहार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि 13 जुलाई को पिता मीटर घूमने के लिए निकले थे। उनकी जेब मे 20 हजार रुपए व गले में एक तोला सोना का ताबीज़ पहने हुआ था। देर रात तक घर नहीं लौटे। सुबह सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है जिसका शव पूराना बस स्टैंड के पास पडा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो पिता के शरीर पर चोट के निशान थे व गले से सोने का ताबीज़ व करीब 20 हजार रुपए गायब था।

खबरें और भी हैं...