जिले में 4 दिनों से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को महिला समेत दो और नए केस मिले हैं। एक मरीज स्वस्थ हुआ है, जिसे डिस्चार्ज किया है जबकि मौत किसी भी मरीज की नहीं हुई है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 से बढ़ कर 10 तक पहुंच गई है। पॉजिटिव आए मरीजों में 65 वर्षीय महिला गांव धालीवाल बेट और 37 वर्षीय युवक कपूरथला का रहने वाला है। जिले में 4 दिन में 9 केस मिले हैं। जिले में अब तक 23 हजार 932 कोविड के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 21 हजार 504 मरीज ठीक हो गए हैं। 583 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इधर, शनिवार को सेहत विभाग की टीमों 12 से 14 साल तक के बच्चों, 15 से 17 साल तक के किशोरों के अलावा 18 से 44, 45 से 60, सीनियर सिटीजन, गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं का भी टीकाकरण किय है। वहीं हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन व सीनियर सिटीजन के कुछ लोगों को बूस्टर डोज भी दी गई है।
जिले में शनिवार को 447 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। इनमें 137 आरटीपीसीआर से और 310 एंटीजन से सैंपल लिए गए। वहीं, कपूरथला से 79, फगवाड़ा से 52, भुलत्थ से 31, सुल्तानपुर लोधी से 35, बेगोवाल से 55, ढिलवां से 62, काला संघिया से 53, फत्तूढींगा से 40, पांछट से 25 व टिब्बा से 15 सैंपल शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.