बहुजन मुक्ति मोर्चा तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने न्यू कोर्ट कांप्लेक्स में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और एडीसी जनरल अजय अरोड़ा को 12 मुख्य मांगों को लेकर मांगपत्र राष्ट्रपति तक पहुंचाने के लिए सौंपा।
वहीं, बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिला प्रधान बलदेव राज ने कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार, ओबीसी की जाति अधारित जनगणना न करवाने के हल्फिया बयान देना, किसानों की फसल में एमएसपी गारंटी कानून न करना, सजा पूरी कर चुके सिखाें की रिहाई न करना, एनपीआर द्वारा अपने देश के लोगों को बिना वजह कैद करना, ईवीएम मशीनों में धांधली करना, सरकारी कर्मचारी की सेवानिवृति के बाद पुरानी पेंशन बहाल करना, लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के विरोध में कानून बनाना आदि कई मांगों को लेकर न्यू कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर धरना प्रदर्शन किया और एडीसी को राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंपा गया। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के प्रधान डाॅ. जसवंत सिंह थिंद, स्वामी राजपाल, भारतीय युवा मोर्चा के प्रिंस, सलविंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, जतिंद्र कुमार, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.