भुलत्थ पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल समेत एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस को दर्ज बयान में मनप्रीत सिंह निवासी गांव खसन्न ने बताया कि बीते दिन वह मोटरसाइकिल पर भुलत्थ आया हुआ था। उसने मोटरसाइकिल कोर्ट कांप्लेक्स में खड़ा किया था। वह कुछ समय बाद वापस लौटा तो मोटरसाइकिल वहां पर नहीं था। उसने तुरंत बाद शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोटरसाइकिल चोर की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने वेईं पुल पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल चोर बलविंदर सिंह निवासी गांव मकसूदपुर को काबू कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, थाना ढिलवां पुलिस ने गांव मंसूरवाल बेट के पास नाकाबंदी कर चोरी के मोटरसाइकिल पर आते युवक को पकड़ा है। आरोपी पर पुलिस ने धारा 379, 411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसआई परमजीत सिंह पुलिस टीम के साथ गांवों में गश्त के लिए जा रहे थे। तभी सूचना मिली कि मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी गांव मिर्जापुर चोरी किए मोटरसाइकिल पर गांव मिर्जापुर की तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने गांव मंसूरवाल बेट के पास नाकाबंदी कर दी। यहां आरोपी को गांव मिर्जापुर की तरफ आते हुए चोरी के मोटरसाइकिल समेत काबू कर लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.