कपूरथला में व्यक्ति से 3.83 लाख रुपए ठगे:युवक ने फेसबुक पर लड़की बनकर जाल में फांसा; अकाउंट में ट्रांसफर कराए रुपए

कपूरथला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

पंजाब के कपूरथला में एक व्यक्ति से फेसबुक पर एक युवक ने लड़की बन कर 3 लाख 83 हजार 300 रुपए की ठगी कर ली। अलग-अलग समय और दिनों में ये राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाई है। पीड़ित व्यक्ति ने अब थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

2021 में आई थी फ्रैंड रिक्वेस्ट

जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह निवासी हुसैनपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2021 में उसकी फेसबुक आईडी पर एक फ्रैंड रिक्वेस्ट फेसबुक आईडी जश्नप्रीत कौर से आई थी। यह फेसबुक आईडी शीशपाल वासी हाउस नं.114 वार्ड नं.9 एसएएस नगर मोहाली ने बनाई थी। जिसे उसने अपने साथ बतौर फ्रैंड ऐड कर लिया था।

जश्नप्रीत कौर बन कर की बात

नवजोत का आरोप है कि शीशपाल ने लड़की बन कर फेसबुक पर उससे बात करनी शुरू कर दी। जिसने अपना नाम जश्नप्रीत कौर पुत्री शीशाल निवासी पुरानी कचहरी बठिंडा बताया। इसी तरह शीशपाल जश्नप्रीत कौर नाम की लड़की बन कर उससे बातचीत करता रहा। एक दिन पैसों की मांग की कि उसने अमृतसर जाना है, उसे पैसों की जरूरत है।

2 हजार रुपए से हुई शुरुआत

उसने उसके अकाउंट में 2000 रुपए भेज दिए। इसी तरह शीशपाल ने जश्नप्रीत कौर बन कर अलग-अलग तारीखों में अब तक उससे 3 लाख 83 हजार 300 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। जब उसे उस पर संदेह हुआ तो उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी शीशपाल के खिलाफ धारा 66-सी आईटी एक्ट 419, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।