प्रधानमंत्री आवास योजना के 7 साल पूरे होने पर डीसी कपूरथला विशेष सारंगल के आदेश पर एडीसी कपूरथला अर्बन डेवलपमेंट की अगुवाई में नगर कौंसिल कार्यालय में वन महोत्सव मनाने संबंधी सेमिनार करवाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले परिवारों को स्कीम संबंधी जागरूक किया गया। लोगों को प्रदूषण मुक्त रहने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखने और प्रयावरण की रक्षा करने की अपील की गई। इस मौेके पर पौधे भी बांटे गए। इस अवसर पर सेनेटरी इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, सेनेटरी सुपरवाइजर संजीव कुमार, गौरव गिरि, मेजर संधू, शुभम, रवि कुमार, अमृता कौर, अमनदीप ढिल्लो, वरिंदर सिंह , सनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.